पहली सालगिरह के मौके पर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का को दिया बेहद खास तोहफा गिफ्ट

By Desk Team

Published on:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां अनुष्का शर्मा भी वहां पर पहुंच गई हैं। देखा गया कि एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान अनुष्का भी मैदान में मौजूद थीं।

 सालगिरह का अनुष्का के लिए स्पेशल तोहफा

बता दें की वैसे तो शादी की पहली सालगिरह पर विराट और अनुष्का क्या करने वाले हैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन अनुष्का को विराट ने शादी की सालगिरह का एक ऐसा तोहफा दिया है कि जिसपर पूरा देश गर्व कर रहा है।

 बता दें की शादी की सालगिरह से एक दिन पहले ही एडिलेड में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस दौरान एडिलेड टेस्ट में अनुष्का भी स्टेडियम पर मौजूद रहीं ।

जाहिर सी बात है की अनुष्का शर्मा भी इस जीत से बहुत खुश होंगी और इस सालगिरह का कप्तान विराट कोहली का तोहफा कह सकते हैं। वैसे शादी की पहली सालगिरह की खुशी बांटने के लिए विराट और अनुष्का की जोड़ी तैयार है । ख़बरों में तो यह बात भी आई है कि सालगिरह मना कर अनुष्का भारत वापस आए जाएंगी।

वहीं शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी पर अपनी वाइफ अनुष्का को विश करते हुए विराट ने इंस्टाग्राम पर लिखा,”विश्वास नहीं हो रहा है कि 1 साल हो गया और ऐसा लग रहा है कि अभी ये कल ही की तो बात है। वक्त बहुत जल्दी उड़ गया, शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी दोस्त,मेरी आत्मा,हमेशा मेरी रहना।”

तो वहीं विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”ये स्वर्ग की तरह है जब वक्त ऐसे निकलता है। ये स्वर्ग का एहसास है जब आप किसी अच्छे इंसान से शादी करते हैं।” ये वीडियो बेहद खूबसूरत है और इसमें विरुष्का की शादी के कुछ खास पल दिखाई दे रहे हैं।

बता दें की  शादी की पहली सालगिरह पर विराट और अनुष्का ऑस्ट्रेलिया में अपना क्वालिटी टाइम तो स्पेंड कर ही रहे हैं लेकिन शायद दोनों टीम इंडिया को भी पार्टी में इन्वाइट कर सकते हैं।