न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ऐसे होगी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

By Desk Team

Published on:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में बुधवार यानी 23 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होनी जा रही है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच में 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच नेपियर में खेला जाएगा।

भारतीय टीम की तरफ से यह सीरीज विश्व कप के तौर पर बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन कीवी टीम के खिलाफ कैसा होगा आज हम उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

रोहित और शिखर करेंगे ओपनिंग

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक वनडे मैच में शतक लगाया था तो वहीं धवन ने ठीक ठाक ही बल्लेबाजी की थी। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ी पारी नहीं की थी लेकिन वह अच्छे फॉर्म में नजर आए थे।

विराट कोहली, अंबाती रायडू, केदार जाधव मिडिल आर्डर में नजर आंएगे

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो कप्तान विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायडू नजर आ सकते हैं। रायडू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और तीसरे वनडे में बाहर कर दिया था लेकिन चौथे नंबर पर अभी भी उन्हें ही टीम में अच्छा विकल्प के रूप में दिखती है। वहीं केदार जाधव की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में अर्धशतक लगाया था और इस तौर पर उन्हें पहले वनडे में मौका मिल सकता है।

विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने टीम को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

ऑलराउंडर विजय शंकर

हार्दिक पांड्या की जगह ऑस्ट्रेलिया दौर पर टीम में विजय शंकर को लिया गया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विजय शंकर पहले वनडे में टीम में हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न मैच में विजय शंकर ने डेब्यू किया था।

मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर, चहल, कुलदीप यादव नजर आएंगे गेंदबाजी में

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और भारतीय टीम में उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को चुना गया है। कुलदीप और चहल ने कीवी टीम के खिलाफ ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों गेंदबाजों को पहले मैच में प्लेइंग इलवेन में मौका मिल सकता है।

Exit mobile version