वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जंग हुई रोमांचक, भारत के ऊपर बाहर होने का ख़तरा बरक़रार

By Ravi Kumar

Published on:

एडिलेड टेस्ट में मात्र 7 सेशन में हार के बाद टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की रेस में टॉप 2 से बाहर हुई है। हार मिलते ही भारतीय पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर खिसक गई है और अब फाइनल से बाहर होने का ख़तरा भी मंडराने लगा है। भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को एडिलेड में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर खड़ी हो गई है। जहां से लगभग 4 देशों के पास फाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका है और जो भी टीम इतिहास बनाने में कामयाब होगी वही टीम फाइनल में खेलेगी।

इस समय अगर बात करें तो भारत जहां ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है तो दूसरी तरफ इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से उनकी सरजमीं पर हो रहा है। जबकि दक्षिण इस समय श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है। आपको बता दें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज के शुरूआती 2 टेस्ट जीत लिए हैं जिसके चलते न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी को बहुत बड़ा झटका लगा है। भारत को उसी की सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड के ऊपर अब खुद अपनी सरजमीं पर क्लीन स्वीप होने का ख़तरा मंडराने लगा है। न्यूजीलैंड के 13 मैचों के बाद 7 हार के बाद WTC की अंक तालिका में 44.23 पीसीटी है। अब 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला है। इंग्लैंड भी नियमों के हिसाब से पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर है, लेकिन अपनी जीत के बाद उसने अंक तालिका में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है। अब वे 45.24 के PCT के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

एडिलेड टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर है। तीसरे पायदान पर भारत और चौथे पायदान पर श्रीलंका की टीम बनी हुई है। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन है जहां मैच का रिजल्ट एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर प्रभाव डालेगा। आखिरी दिन श्रीलंका को जीत के लिए 143 रन की दरकार है तो दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट की जरूरत है। अब देखना होगा की इस मैच को कौन जीतता है। अगर दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतता है तो वो पहली बार पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जा सकते हैं। वहीं अगर श्रीलंका जीत दर्ज करता है तो जरूर इससे टीम इंडिया को फायदा होगा। ऐसे में भारतीय फैंस जरूर श्रीलंका की जीत की उम्मीद करेंगे। भारत को अगर अब फाइनल में बिना किसी के भरोसे पहुंचना है तो उन्हें अगले तीनों टेस्ट मैच जीतने होंगे।

Exit mobile version