
भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली फील्ड पर अपनी अलग तरह की एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। उनमें हमेशा एक अलग सी उर्जा देखने को मिलती है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और आरसीबी के मैच में इस चीज का हमें एक और उदाहरण देखने को मिला। विराट कोहली ने बल्ले के साथ-साथ फील्ड में भी दर्शकों का मनोरंजन किया।
HIGHLIGHTS
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अलग ही मूड में नज़र आए। विराट कोहली ने इस मैच में बल्ले से तो रन बनाए ही, साथ ही में मैदान में अपने सेलिब्रेशन से भी फैंस को खूब एंटरटेन किया। उन्होंने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज राइली रूसो के बंदूक वाले सेलिब्रेशन का मुंहतोड़ जवाब दिया और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 47 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 92 रन बनाए। इसी वजह से आरसीबी 241 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसके बाद पंजाब किंग्स ने भी जबरदस्त तरीके से टार्गेट का पीछा किया। टीम ने 9 ओवर में ही 100 से ज्यादा रन बना दिए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान राइली रूसो का था। उन्होंने मात्र 27 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद राइफल वाले अंदाज में सेलिब्रेट किया।
जब ऐसा लग रहा था कि राइली रूसो शतक लगा देंगे और टीम को मैच भी जिता सकते हैं, तभी कर्ण शर्मा की गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे। रूसो के आउट होते ही आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनके ही अंदाज में जश्न मनाकर उनको बेहतरीन सेंड ऑफ दिया। कोहली ने राइली रूसो की ही तरह बंदूक सेलिब्रेशन किया।
बता दें की रईली रूसो का ये एक्शन और फिर विराट का इस पर पलटवार फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट लवर्स इस पर अलग अलग तरह से कॉमेंट कर रहे है।
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा की जैसा करोगे वैसा ही मिलेगा, वहीं स्पोर्ट्स स्टार ने भी इस पर ट्वीट करते हुए लिखा,- सेम सेम बट डिफरेंट
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपने आपको अभी तक बरकरार रखा है। टीम ने पंजाब किंग्स को उनके ही होम ग्राउंड में हरा दिया और ये आरसीबी की इस सीजन की लगातार चौथी जीत थी। इस जीत के बाद आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी कायम हैं। टीम को हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स पर काफी कुछ निर्भर रहना पड़ेगा। टीम को सीएसके के हार की दुआ करनी होगी।