इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करके तोड़ी राजस्थान की कमर, प्रीति जिंटा ने खुद लिया इंटरव्यू

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2019 का 34वां मैच बीते मंगलवार किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया जिसमें पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से करारी मात दे दी। पंजाब की इस शानदार जीत के बाद वह अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप चार टीमों में आ गई है। राजस्थान के खिलाफ 20 साल के अर्शदीप सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में डेब्यू किया। आईपीएल में डेब्यू कर रहे अर्शदीप ने राजस्थान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके सबको प्रभावित किया है।

राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे को अपने स्पेल में आउट करके पंजाब को वापस मैच में बनाया। किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालकिन प्रीति जिंटा अपनी टीम की जीत से और अर्शदीप की जबरदस्त गेंदबाजी से बहुत खुश दिखाई दीं।

प्रीति जिंटा मैच के बाद मैदान में युवा गेंदबाज अर्शदीप से मिलने पहुंची और उनसे कई सवाल और जवाब भी किए। अर्शदीप से प्रीति ने उनके पहले मैच खेलने के अनुभव पर पूछा तो उन्होंने जवाब में बताया कि उन्हें इस दिन का इंतजार था और अपना होमग्राउंड पर डेब्यू करना उनके लिए फायदेमंद रहा है।

प्रीति जिंटा ने लिया इस युवा गेंदबाज का इंटरव्यू

प्रीति ने जब अर्शदीप से पूछा जोस बटलर को आउट करने पर कैसा लगा तो उन्होंने जवाब दिया, बटलर जैसे खिलाड़ी का विकेट लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने बस कोच की बातों को जहन में रखा और उसी प्लान के तहत गेंदबाजी की। यह विकेट मेरे लिए बहुत बड़ी थी, बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम पर दवाब बढ़ता चला गया, जिससे हमें फायदा पहुंचा। 19वें ओवर में भी जब गेंदबाजी कर रहा था तब मैंने इन्हीं बातों को फॉलो किया और रहाणे को आउट किया।

प्रीति जिंटा ने इंटरव्यू के बाद वहां पर मौजूद फैन्स के साथ सेल्फी ली। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के लोकल प्लेयर अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन के बाद कप्तान आर अश्विन भी बहुत खुश दिखाई दिए।

मैच जीतने के बाद अश्विन ने कहा, बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अर्शदीप स्विंग कराने में कामयाब होते हैं। अर्शदीप टूर्नामेंट में आगे और अच्छा करेंगे और टीम को उनका लाभ यूं ही मिलता रहेगा।

अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन, पंजाब ने रॉयल्स को हराया

Exit mobile version