टीम सलेक्शन के विवाद पर बोले Virat Kohli, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

By Desk Team

Published on:

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम से बाहर किए गए करुण नायर पर कप्तान Virat Kohli ने आज अपना पक्ष साफ कर दिया है।

विराट कोहली बुधवार को मीडिया से जब बात करने पहुंचे तो उन्होंने यह साफ कर दिया कि टीम सलक्शन से उनका कोई लेना देना नहीं है। यह चयनकर्ताओं का फैसला है और इस बारे में बात भी हो चुकी है।

टीम सलेक्शन करना मेरा काम नहीं है : Virat Kohli

Virat Kohli ने टीम सलेक्शन पर सवाल पर जवाब देते हुए कहा, “तीन लोग टीम को चुनने का काम कर रहे हैं और मुख्य चयनकर्ता ने खिलाड़ी से बात की है। मुझे नहीं लगता मैं इस बारे में कोई कमेंट करने की जगह पर हूं। क्योंकि सलेक्शन मेरे काम का हिस्सा नहीं है। ये उन तीन लोगों पर है जो वो कर रहे हैं।”

Virat Kohli ने बचाव करते हुए बयान दिया

Virat Kohli ने टीम सिलेक्शन पर उठ रहे सवाल और उनपर निशाना बनाए जाने पर कोहली ने कहा, “हमें एक टीम की तरह से वो करना है जो हम कर रहे हैं। हर कोई अपना काम कर रहा है और सबको यह पता होना चाहिए कि कौन क्या कर रहा है। लोगों को भी यह सब पता है यह सब एक दूसरे से जुड़ा हुआ नहीं है। मुझे लगता है यही कनफ्यूजन है जो लोग सबकुछ एक साथ मिला रहे हैं। सबके लग रहा है हर एक चीज एक ही जगह से हो रही है।”

करुण नायर ने लगाए टीम सलेक्शन पर इलजाम

बता दें कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम मे मौका नहीं दिया गया और करुण नायर को बाहर किए जाने पर लगातार सवाल किए जार हे हैं।

हाल ही में करुण नायर ने भी कहा था कि उनको टेस्ट टीम से बाहर किए जाने से पहले बात नहीं की गई थी। वहीं मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि करुण से बात की गर्ई थी।