टीम स्वचालित स्थिति में है : विराट

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम ‘स्वचालित’ स्थिति में है और ऐसे भी 2019 विश्व कप को लेकर फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। विराट कोहली ने कहा, ”अगर आप पिछले पांच मैचों को देखेंगे (ऑस्ट्रेलिया में दो और न्यूजीलैंड में तीन), मैंने कहा था कि हम बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान को मजबूत करना चाहते है और रायुडू उम्मीदों के मुताबिक बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इससे आप बल्लेबाजी क्रम पर ज्यादा भरोसा करते हैं।” उन्होंने कहा, ” दिनेश (कार्तिक) भी शानदार लय में है। अगर हमें मध्यक्रम में बदलाव करना हुआ तो वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते है। एमएस (महेन्द्र सिंह धोनी) गेंद को अच्छे से हिट कर रहे है। पहले तीन मैचों को देखे तो हमे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं।” आत्मविश्वास से भरे भारतीय कप्तान ने उम्मीद जतायी की उनकी गैरमौजूदगी में टीम इस प्रदर्शन को जारी रखेगी।

विराट कोहली से पूछा गया कि क्या उनकी गैरमौजूदगी में टीम का दमखम कम होगा तो उन्होंने कहा, ” बिल्कुल भी नहीं, हमारे लिए चीजें अब स्वचालित स्थिति में है।” उन्होंने कहा, ” मुझे नहीं लगता कि दमखम में कोई कमी आयेगी। मैं खुश हूं कि टीम का साथ तब छोड़ रहा हूं जब हम श्रृंखला जीत चुके है। इससे मैं तनावमुक्त रहूंगा। टीम का दमखम वही रहेगा क्योंकि यह हमारी टीम संस्कृति का हिस्सा बन गया है और जरूरी नहीं कि इसमें मुझे कुछ करना है।”

Exit mobile version