बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया का जबरदस्त कमबैक, सरफ़राज़ खान ने ठोका शतक

By Ravi Kumar

Published on:

IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जबरदस्त कमबैक किया। पहले दो दिन के खेल में काफी ज्यादा पीछे नजर आने वाली भारतीय टीम ने चौथे दिन तक गजब की वापसी कर ली है। चौथे दिन लंच तक भारतीय टीम अब पारी की हार ताल चुकी है। वैसे तो भारत की वापसी तीसरे दिन के अंत तक ही दिखने लगी थी, लेकिन चौथे दिन का पहला सेशन पूरी तरह भारत के नाम रहा। इस सेशन में भारत ने बिना विकेट गंवाए 113 रन बना डाले और न्यूजीलैंड से बढ़त के आधार पर अब सिर्फ 12 रन ही पीछे है। पहला सेशन समाप्त होने से पहले पहले ही बारिश आ गई और मैच को लंच से सिर्फ 20 मिनट पहले रोक दिया गया उसके बाद दोनों अंपायर ने लंच की ऑफिशियली घोषणा की।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज रहे पूरी तरह बेअसर

भारतीय टीम ने चौथे दिन गज़ब का कमबैक किया। जहां सरफ़राज़ खान ने अपना पहला शतक जड़ा वहीं ऋषभ पंत ने भी पने करामाती अंदाज़ में नाबाद अर्धशतक ठोक दिया। लंच तक सरफ़राज़ 125 रन बनाकर जबकि पंत 53 रन पर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड के गेंदबाज सुबह से ही विकेट के लिए तरसते नजर आये। पहली पारी में भारतीय बैटिंग लाइन-अप को ताश के पत्तों की तरह उखाड़ देने वाले टिम सउदी, मैट हेनरी और विलियम ओ रूरकी की तिकड़ी इस बार पूरी तरह बेअसर साबित हुई। और तीनों में से किसी को भी अभी तक 1 भी सफलता नहीं मिली है। कीवी टीम की तरफ से एजाज़ पटेल ने 2 जबकि ग्लेन फिलिप्स को 1 विकेट हासिल हुआ है।

सरफ़राज़ और ऋषभ ने दिखाया असली टेम्परामेंट

सरफ़राज़ जहां अब तक अपनी पारी में 16 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं वहीं ऋषभ पंत ने अब तक 5 चौके और 3 छक्के जड़े हैं। दोनों टीम के बीच दूसरा सेशन काफी ख़ास रहने वाला है जहां न्यूजीलैंड जल्द से जल्द भारतीय पारी को ऑल आउट करने की सोच रहा होगा तो वहीं भारतीय टीम इतिहास के पन्नो में एक और कीर्तिमान लगाने की कोशिश में जुटेगी।