एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, Bumrah के बाद Prasidh Krishna भी हो सकते है बाहर

By Juhi Singh

Published on:

लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया सीरीज में वापसी के इरादे से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर उतरने जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। खबर है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तो इस मैच से बाहर बैठ सकते हैं, लेकिन अब प्रसिद्ध कृष्णा का भी खेलना संदिग्ध हो गया है। एजबेस्टन में हुए पहले प्रैक्टिस सेशन में दोनों ही गेंदबाज़ों ने बॉलिंग नहीं की, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों को आराम दिया जा सकता है।

बुमराह को लेकर पहले से ही ये साफ किया जा चुका है कि उनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है। इसी के चलते उन्हें एजबेस्टन टेस्ट से आराम दिया जाना तय माना जा रहा है। लेकिन जब शुक्रवार को टीम इंडिया ने टेस्ट से पहले अपना पहला ट्रेनिंग सेशन किया, तो प्रसिद्ध कृष्णा भी गेंदबाज़ी से दूर ही नजर आए।रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने फिटनेस ट्रेनिंग के बाद नेट्स पर बॉलिंग या बैटिंग की, लेकिन बुमराह और प्रसिद्ध सिर्फ फिटनेस ड्रिल्स तक ही सीमित रहे। इस वजह से अब ये चर्चा तेज हो गई है कि शायद प्रसिद्ध को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।

भले ही प्रसिद्ध कृष्णा ने लीड्स टेस्ट में कुल 5 विकेट लिए हों, लेकिन उनका इकॉनमी रेट चिंता का विषय रहा। पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर में 128 रन लुटा दिए, जबकि दूसरी पारी में 15 ओवर में 92 रन दिए। यानी दोनों पारियों में उन्होंने करीब 6 रन प्रति ओवर की दर से रन खर्चे जो कि टेस्ट मैच के लिहाज से बहुत महंगा साबित हुआ। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग 11 में बरकरार रह पाना मुश्किल लग रहा है, खासकर तब जब बुमराह जैसे खिलाड़ी की भी गैरहाजिरी हो। टीम के लिए ऐसे मौके पर सटीक लाइन-लेंथ और कंट्रोल जरूरी होगा।

जैसे ही बुमराह बाहर हुए, टीम के सबसे अनुभवी पेसर की जिम्मेदारी अब मोहम्मद सिराज के कंधों पर आ गई है। भले ही उन्होंने भी पहले प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाज़ी नहीं की, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस ज़रूर की, खास तौर पर शॉर्ट बॉल्स के खिलाफ। सिराज का लीड्स टेस्ट में प्रदर्शन बाकी गेंदबाजों के मुकाबले बेहतर रहा था, और बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्हें पेस अटैक की अगुवाई करनी होगी। ऐसे में उनकी फिटनेस और फार्म दोनों टीम के लिए बहुत अहम होंगे।

Exit mobile version