मेलबर्न टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किल, कप्तान रोहित शर्मा चोटिल

By Ravi Kumar

Published on:

टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका लग गया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स में बल्लेबाजी करते समय बाएं घुटने में चोट लग गई। आपको बता दें कि रोहित शर्मा मेलबर्न में नेट्स पर भारत के थ्रोडाउन विशेषज्ञ दया का सामना कर रहे थे। उसी समय रोहित को चोट लगी और वे तुरंत असहज महसूस करने लगे। हालांकि उन्होंने इसके बावजूद कुछ देर बल्लेबाजी जारी रखने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार वह मैदान से बाहर चले गए।

अभ्यास करते रोहित शर्मा

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, रोहित बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न में भारत के नेट सेशन के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे। चोट के बाद जब भारतीय टीम के फिजियो ने चोट वाले हिस्से पर आइस पैक लगाया, तो रोहित दर्द से कराहते नजर आए। सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी और कुछ अन्य स्टाफ सदस्यों को रोहित की देखभाल करते हुए भी देखा गया।

वैसे रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वह चौथे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टेस्ट में खेलते हुए नज़र आएंगे। रोहित से पहले इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे। अभ्यास करते समय उनके हाथ में चोट लग गई थी। इससे पहले सीरीज की शुरुआत में शुभमन गिल उंगली में चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। रोहित की बात करें तो एमसीजी में होने वाला चौथा टेस्ट उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। उनका बल्ला अभी तक इस सीरीज में शांत रहा है। रोहित अभी तक इस सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म नजर आये हैं। मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप रोहित शर्मा से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा अब तक इस सीरीज में 3,6, और 10 रन के स्कोर ही बना पाए हैं जो उनके जैसे क्रिकेटर के स्टैट्स से बिलकुल भी मेल नहीं खाता।