टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को फायदा, टी20 रैंकिंग में बना नंबर वन

By Desk Team

Published on:

टीम इंडिया ने बुधवार को न्यूजीलैंड पर टी-20 में पहली जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों को नंबर-1 की रैंकिंग से नाीचे उतार दिया है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 53 रनों से हराया। बता दें कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड पांच बार भिड़ीं हैं, जिसमें सारे मैच कीवियों ने ही जीते। टीम इंडिया जीत के जश्न में डूबी है पर उसके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया की जीत से आईसीसी टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में पाकिस्तान शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। यहां तक कि भारत यदि सीरीज के दो मैच जीत जाता है और एक हार जाता है तो भी पाकिस्तान की टीम नंबर वन ही रहेगी, जबकि टीम इंडिया की रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उसकी रैंकिंग अभी 5 है।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट देकर 202 रन बनाए। जिसके जवाब में कीवी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बना सकी।

इस मैच से पहले टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड 125 प्वाइंट के साथ नंबर 1 टीम थी, लेकिन हारने के बाद वो दूसरे नंबर पर आ गई है। कीवी टीम के प्वाइंट्स अब 121 हो गए हैं। वहीं, पाकिस्तान 124 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर थी, लेकिन हार से कीवी टीम के प्वाइंट कम होते ही पाकिस्तान नंबर 1 पोजिशन पर आ गई। जबकि, भारत 116 प्वाइंट के साथ 5वें पायदान पर था और मैच जीतने के बाद भी वो उसी रैंकिंग पर है। सिर्फ उसके प्वाइंट 118 हो गए हैं।

Exit mobile version