न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दिखेगा टीम इंडिया का निडर अप्रोच

By Devashish Sarkar

Published on:

Gautam Gambhir Statement on Indian Team Performance : भारतीय टीम इस समय विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टीमों में से एक मानी जाती है, फॉर्मेट चाहे कोई भी हो लेकिन भारतीय सभी विभाग में अव्वल साबित हुई है।

भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ काफी शानदार खेल का दिखाया था। कानपूर टेस्ट में भारतीय टीम ने मैच जीतने के लिए जिस तरह का इंटेंट दिखाया था, उससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान हो गया था। लगभग 3 दिन तक बारिश होने के बावजूद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी से हराते हुए इतिहास रच दिया था। बंगला टाइगर्स के बाद अब भारतीय टीम की अगली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज है। कीवी टीम बांग्लादेश के मुकाबले काफी संतुलित मानी जाती है, ऐसे में यह सीरीज काफी मजेदार साबित हो सकती है। लेकिन सीरीज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर ने एक बार साफ कर दी कि चाहे कुछ भी हो जाए भारतीय टीम इसी तरह के अप्रोच के साथ खेलना जारी रखेगी।

गंभीर ने भारतीय बैटिंग लाइन अप की जमकर तारीफ की। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में गंभीर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज इतने ज्यादा सक्षम है कि वो एक दिन में 400 रन भी बना सकते हैं और मैच बचाने के लिए दो दिन तक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

गंभीर ने कहा, ‘हम ऐसी टीम बनाना चाहते हैं, जो जरूरत पड़ने पर 400 रन बनाए और मैच को बचाने के लिए लगातार दो दिन तक बल्लेबाजी पर भी कर सके। यही वह विकास और अनुकूलनशीलता है जिसकी हम तलाश कर रहे हैं। असल में टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा यही है। हमारे पास ड्रेसिंग रूम में ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं हैं जो ये दोनों ही चीजें करने का दम रखते हैं। टीम के लिए पहला मकसद हमेशा जीतना होता है। अगर इस तरह की स्थिति आती है कि हमें ड्रॉ के लिए खेलना पड़ता है, तो वह हमारा दूसरा और तीसरा ऑप्शन होता है।’

भारतीय कोच ने कहा कि हम उन लोगों को नहीं रोकेंगे, जो अपना स्वभाविक खेल खेलना चाहते हैं। हमें इस तरह के खिलाड़ियों को रोकने की जरूरत क्यों है, जो एक दिन में 400 से 500 रन बना सकते हैं। टी20 क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए मैंने हमेशा ही कहा कि हम ऐसे खिलाड़ियों को चुनेंगे जो अधिक जोखिम लेकर खेलते हैं। इस तरह खेलने से हम किसी दिन 100 रन पर भी ऑलआउट हो सकते हैं, लेकिन हम इसी तरह से खेलना चाहते हैं। कभी सफलता मिलेगी और किसी दिन हम फेल होंगे।

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में इस समय भारतीय टीम पहले पायदान पर चल रही है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत को 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जान है। ऐसे में भारतीय टीम किसी भी हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। ट्रैवलिंग रिजर्वः हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड : टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु

24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे

1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई