टीम इंडिया को कसनी होगी कमर, आ गया है अगले 5 साल का फ्यूचर टूर

By Desk Team

Published on:

आईसीसी ने बुधवार को अगले 5 सत्र (2018-2023) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) जारी किया। नए एफटीपी का मुख्य आकर्षण विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप है। इस चैम्पियनशिप में 9 टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा एफटीपी ने 13 टीमों वाली वनडे लीग भी शामिल है।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत अपनी पहली सीरीज जुलाई 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा। वहीं जुलाई 2020 में वह श्रीलंका के खिलाफ खेलकर वनडे लीग की शुरुआत करेगा। 5 साल के दौरान भारत 102 मैचों की मेजबानी करेगा।

आइसीसी ने बताया कि डब्ल्यूटीसी के तहत भारत वेस्टइंडीज में दो टेस्ट सीरीज खेलेगा।15 जुलाई 2019 से 30 अप्रैल 2021 तक चलने वाली टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में नौ शीर्ष टीमें भाग लेंगी।

वेस्टइंडीज सीरीज 2019 मे विश्व कप के बाद खेली जाएगी। इस दौरे में टेस्ट के अलावा भारत मेजबान टीम से तीन वनडे और इतने ही टी-20 भी खेलेगा।

भारत इस साल के अंत में वेस्टइंडीज की मेजबानी भी करेगा, जिसमें चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 खेले जाएंगे। विश्व चैंपियनशिप में भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसकी वह तीन टेस्ट के लिए मेजबानी करेगा।

यह सीरीज अक्टूबर 2019 में होगी, जिसके बाद बांग्लादेश दो टेस्ट और तीन टी-20 खेलने के लिए भारत का दौरा करेगा। चैंपियनशिप में इसके बाद भारत की अगली दो सीरीज 2020-21 में न्यूजीलैंड (दो टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया (चार टेस्ट) में होंगी। इसके बाद वह घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये  पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version