'जसप्रीत बुमराह पर निर्भरता से इंडिया को खतरा', पहले टेस्ट में टीम इंडिया को लेकर बोले दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की गेंदबाज़ी पर उठाए सवाल
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराहImage Source: Social Media
Published on

हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला तेज़ होता दिखा, लेकिन एक बार फिर भारत की गेंदबाज़ी सिर्फ जसप्रीत बुमराह के भरोसे नजर आई। बुमराह ने अकेले तीन विकेट झटके, वहीं बाकी गेंदबाज़ फ्लैट नजर आए। इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 209 रन बनाकर तीन विकेट खो चुकी थी। ओली पोप ने शतक लगाया और बेन डकेट ने 62 रनों की अहम पारी खेली।

बुमराह अकेले लड़े, बाकी गेंदबाज़ नाकाम

दिन के खेल में भारत की गेंदबाज़ी पूरी तरह से बुमराह पर टिकी रही। उन्होंने फिर साबित किया कि वो टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ हैं। मोहम्मद सिराज ने भी कोशिश की, लेकिन बाकी गेंदबाज़ों की बात करें तो प्रसिध कृष्णा ने 10 ओवर में 56 रन दिए और शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 3 ओवर में 23 रन लुटा दिए।

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल

दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने टीम की बुमराह पर निर्भरता को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अब यह आदत बन चुकी है कि जब भी टीम को विकेट की जरूरत होती है, कप्तान बुमराह को ही बुलाते हैं।

कार्तिक ने क्रिकबज़ पर कहा, “बुमराह और बाकी गेंदबाज़ों के बीच काफी अंतर साफ दिख रहा था। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को भी ये बात पता थी कि अगर बुमराह का स्पेल निकाल लिया तो फिर मौका बन सकता है। इससे कप्तान पर भी दबाव आता है क्योंकि हर बार जरूरत पड़ने पर वो बुमराह को ही बुलाता है।”

जसप्रीत बुमराह
ऋषभ पंत ने 7वां टेस्ट शतक जड़कर तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, SENA देशों में भी मचाई धूम
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिकImage Source: Social Media

उन्होंने आगे कहा, “सिर्फ 49 ओवर फेंके गए और बुमराह ने उसमें 13 ओवर कर लिए। हर बार जब विकेट चाहिए होता है, तो उम्मीद बुमराह से ही होती है। यह आदत बनती जा रही है, और बाकी गेंदबाज़ों को अब सामने आकर कप्तान से कहना होगा – ‘मैं तैयार हूं, मुझे गेंद दो, मेरा प्लान है।’”

शास्त्री ने भी जताई चिंता

सिर्फ कार्तिक ही नहीं, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी बुमराह के वर्कलोड को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “इस सीरीज़ में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बुमराह का वर्कलोड बढ़ेगा और यही चिंता की बात है। वो अकेले ऐसे गेंदबाज़ हैं जो हर स्पेल में विकेट निकालते हैं। उम्मीद है कि कोई दूसरा गेंदबाज़ भी आगे आए और मदद करे।”

गंभीर पहले ही दे चुके हैं चेतावनी

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। इसका कारण उनका पिछला पीठ का चोट है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के दौरान फिर उभरी थी और जिसकी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे।

अगर भारत को इस सीरीज़ में अच्छा करना है, तो बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज़ों को भी आगे आना होगा। सिर्फ एक खिलाड़ी के दम पर पांच टेस्ट नहीं जीते जा सकते – और अब वक्त है कि शार्दुल, कृष्णा जैसे गेंदबाज़ इस जिम्मेदारी को समझें और खुद को साबित करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com