Women's ODI World Cup 2025 के लिए Team India का ऐलान, shefali verma को जगह नहीं

ODI World Cup 2025 के लिए Team India का ऐलान
Shefali verma
ODI World Cup 2025 के लिए Team India का ऐलानSource: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। इस बार टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी।

टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये रही कि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है। शेफाली ने भारत के लिए अब तक 29 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 23 के औसत से 644 रन बनाए। उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह वनडे में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। शेफाली ने पिछले 11 वनडे मैचों में केवल 122 रन बनाए हैं और उनका औसत 11.09 तक गिर गया है। यही नहीं, उनका स्ट्राइक रेट भी कम हो गया था, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला किया।

उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को टीम में शामिल किया गया है। प्रतिका ने दिसंबर 2024 में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक खेले 14 मैचों में 54.07 के शानदार औसत से 703 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं। रावल का बेस्ट स्कोर 154 रन है और उन्होंने हाल ही में अपनी फॉर्म से चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है। महिला टीम की चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड ने शेफाली वर्मा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “हम ज्यादा बदलाव टीम में नहीं करना चाहते हैं। शेफाली एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और हम उन्हें लंबे करियर के लिए तैयार करना चाहते हैं। वो अपने खेल पर लगातार मेहनत कर रही हैं और हमें विश्वास है कि उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।"

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, स्री चरणी, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा.

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com