वेस्टइंडीज के खिलाफ Indian team की यह छोटी सी ‘चूक’ गावं सकती है नंबर वन रैंकिंग का ताज

By Desk Team

Published on:

Indian team दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम है जिसे इंग्लैंड ने 4-1 से करारी शिकस्त दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी भारतीय टीम अभी भी नंबर वन पर ही बनीं हुई है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद अंकों का काफी नुकसान हुआ है। अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ हारती है तो उससे नंबर एक का ताज छीन सकता है।

Indian team आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान को बरकार रखने के लिए ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में मैदान पर उतरेगी। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार यानी 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली है जिसमें भारत यह सुनिश्चित करना चाहेगी कि वह कोई भी अंक ना गंवाए।

नंबर वन बन जाएगा ऑस्ट्रेलिया

Indian team 115 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर चल रहा है। बता दें कि अगर भारत इस सीरीज को 2-0 से जीता है तो वह उसे एक ही अंक का फायदा होगा।

वहीं अगर भारत यह सीरीज 0-2 से हार जाता है तो उसके महज 108 अंक ही रह जाएंगे। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्ता को 2-0 से हरा देता है तो फिर भारत को वह पीछे छोड़ देगा।

रैंकिंग सुधारने का पाकिस्तान के पास है मौका

बता दें कि अगर वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज को 2-0 से जीत लेती है तभी वह पाकिस्तान और श्रीलंका से अपने अंकों के अंतर को कम कर पाएगी लेकिन वह रैकिंग में आठवें स्थान पर बनी रहेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम रविवार से यूएई में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी और दोनों टीमों के पास अपनी टेस्ट रैंकिंग में सुधर करने का मौका होगा।

पाकिस्तान अगर 2-0 से जीत दर्ज करता है तो श्रीलंका को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर 1-0 से भी जीत दर्ज करती है तो दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर भारत के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लेगी।

पाकिस्तान अगर दोनों मैच जीत जाता है तो उसके 97 अंक हो जाएंगे और दशमलव अंक तक गणना करने पर वह श्रीलंका को पीछे छोड़ देगा। ऑस्ट्रेलिया के अभी 106 अंक है और वह केवल दशमलव अंक के आधार दक्षिण अफ्रीका से पीछे है और सीरीज जीतने पर दूसरे नंबर पर आ जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के 1-0 की जीत से 107 जबकि 2-0 की जीत से 109 अंक हो जाएंगे।