टेलर की हिंदी देख सहवाग ने कहा-आप आधार कार्ड के योग्य

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर की हिंदी की इस तरह कायल हुए कि उन्होंने कीवी बल्लेबाज को आधार कार्ड तक बनाने की सलाह दे डाली। सहवाग इससे पहले टेलर को दर्जी के नाम से कहकर कई बार संबोधित कर चुके हैं। लेकिन अब टेलर ने दर्जी वाले पर कमेंट पर सहवाग को हिंदी में ऐसा करारा जवाब दिया कि सहवाग समेत कई भारतीयों ने टेलर की जमकर प्रशंसा की।

कीवी बल्लेबाज ने हिंदी में अपनी महारथ दिखाते हुए सहवाग के दर्जी वाले कमेंट का जवाब दिया। 33 वर्षीय टेलर ने इंस्टाग्राम पर दर्जी की बंद दुकान के बाहर बैठे हुए अपना एक फोटो पोस्ट किया। टेलर ने फोटो के साथ हिंदी में लिखा कि वीरेंद्र सहवाग, राजकोट में मैच के बाद दर्जी (टेलर) की दुकान बंद। अगली सिलाई तिरुवनंतपुरम में होगी। जरूर आना। टेलर की जबर्दस्त हिंदी वाले इस कमेंट के बाद सहवाग ने कीवी बल्लेबाज की जमकर सराहना की और उन्हें आधार कार्ड के योग्य बता दिया।

सहवाग ने टेलर के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा कि आप से बहुत प्रभावित हूं रॉस टेलर। इतनी शानदार हिंदी के लिए क्या वह आधार कार्ड के पात्र हो सकते हैं।’ सहवाग के इस ट्वीट पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाषा मायने नहीं रखता, निवासी मायने रखते हैं।’ मेहमान न्यूजीलैंड की टीम ने शनिवार को दूसरा ट्वंटी-20 मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।