comscore

Mustafizur बाहर, World Cup पर खतरा? BCCI के फैसले से बढ़ा विवाद

By Anjali Maikhuri

Updated on:

T20 World Cup venue controversy

T20 World Cup venue controversy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के एक फैसले ने भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट रिश्तों में हलचल पैदा कर दी है। BCCI ने आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman को अपनी टीम से रिलीज करे। इस फैसले के पीछे बांग्लादेश में चल रहे हालात और वहां बढ़ते तनाव को वजह बताया गया है।

T20 World Cup venue controversy: BCCI के फैसले से बढ़ा विवाद

 

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman

BCCI का कहना है कि बांग्लादेश में हाल के दिनों में जो अशांति देखने को मिली है, उसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके बाद KKR ने भी साफ कर दिया कि उसने BCCI के निर्देशों का पालन करते हुए Mustafizur Rahman को टीम से बाहर कर दिया है। टीम को अब नियमों के तहत किसी और खिलाड़ी को चुनने की इजाजत दी जाएगी।

KKR
KKR

मुस्तफिजुर रहमान को हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में KKR ने करीब Rs 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह आईपीएल इतिहास में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम थी। 30 साल के मुस्तफिजुर को एक अहम खिलाड़ी माना जा रहा था,लेकिन अब वह आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे।

T20 World Cup venue controversy: बांग्लादेश बोर्ड की चिंता और ICC से अपील

 

T20 World Cup venue controversy
T20 World Cup venue controversy

इस पूरे मामले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी चिंता जाहिर की है। BCB को डर है कि भारत में उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं। इसी वजह से BCB अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से संपर्क करने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, 2026 में होने वाला Men’s T20 World Cup भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम को भारत के कोलकाता और मुंबई में कई मैच खेलने हैं। बांग्लादेश को वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने हैं, जबकि नेपाल के खिलाफ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तय है।

BCB के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि वर्ल्ड कप एक ICC का टूर्नामेंट है, इसलिए अंतिम फैसला वही लेगा। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए बांग्लादेश बोर्ड चाहता है कि उनके मैचों का स्थान बदला जाए। अधिकारी ने यह भी कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ रहा है, और ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।

BCB ने यह उदाहरण भी दिया कि पाकिस्तान ने भी भारत में खेलने से इनकार कर दिया था, जब भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसी तरह अब बांग्लादेश भी अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है।

अब सभी की नजरें ICC पर टिकी हैं, जो हालात, सुरक्षा और दोनों देशों के रिश्तों को देखते हुए फैसला लेगा। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप के मैच भारत में ही होते हैं या बांग्लादेश के लिए कोई दूसरा रास्ता निकाला जाता है |

Also read: शमी-पांड्या बाहर, सिराज-रेड्डी की वापसी, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित