31 जनवरी डेडलाइन से पहले वीज़ा क्लियरेंस पर ICC का फोकस

By Anjali Maikhuri

Published on:

ICC

T20 WC Visa Update: भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक अहम कदम उठाया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीज़ा प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। कुल मिलाकर करीब 42 ऐसे खिलाड़ी, अधिकारी और स्टाफ मेंबर हैं जिनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं, लेकिन वे अलग-अलग देशों की टीमों का हिस्सा हैं।

T20 WC Visa Update
T20 WC Visa Update

T20 वर्ल्ड कप से पहले वीज़ा प्रोसेस में आई तेजी

ICC
ICC

भारत में पाकिस्तान मूल के लोगों के वीज़ा मामलों में आमतौर पर ज्यादा जांच होती है और समय भी ज्यादा लगता है। इसी वजह से ICC पहले से ही इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है, ताकि आखिरी समय में कोई दिक्कत न आए। ICC लगातार दुनिया के अलग-अलग शहरों में मौजूद भारतीय हाई कमीशनों के संपर्क में है और हर टीम के वीज़ा स्टेटस की जानकारी ले रहा है।
ICC को भरोसा दिलाया गया है कि जिन खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीज़ा अभी बाकी हैं, उनका काम तय समय के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होना है और ICC चाहता है कि उससे पहले सभी टीमें पूरी तरह तैयार रहें, खासकर यात्रा और कागज़ी काम के मामले में।

T20 WC Visa Update

Saqib Mahmood
Saqib Mahmood

इंग्लैंड, नीदरलैंड्स समेत कई देशों को मिली राहत कुछ टीमों के लिए अच्छी खबर पहले ही आ चुकी है। इंग्लैंड की टीम में शामिल अदिल राशिद, रेहान अहमद और Saqib Mahmood  जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि पाकिस्तान से जुड़ी है उनके वीज़ा को मंजूरी मिल चुकी है। इसी तरह नीदरलैंड्स की टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों को भी भारत आने की अनुमति मिल गई है। कनाडा टीम के एक स्टाफ मेंबर शाह सलीम ज़फर को भी वीज़ा क्लियरेंस मिल चुका है।

अब ध्यान बाकी टीमों पर है। अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), इटली, बांग्लादेश और कनाडा से जुड़े पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीज़ा प्रक्रिया अभी चल रही है। इन सभी के वीज़ा अपॉइंटमेंट अगले हफ्ते की शुरुआत में तय किए गए हैं, जिससे साफ है कि काम अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है।
ICC के मुताबिक 31 जनवरी वीज़ा जारी करने की आखिरी तारीख है। इसी को ध्यान में रखते हुए सारी प्रक्रिया को तेज़ किया गया है। ICC का मानना है कि अगर वीज़ा से जुड़ी चीजें समय पर निपट जाती हैं, तो टीमें सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दे पाएंगी।

पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी आज कई देशों की तरफ से खेल रहे हैं और यही क्रिकेट की खूबसूरती है। अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को और भी खास बनाते हैं। ICC की कोशिश है कि किसी भी खिलाड़ी या टीम को सिर्फ कागज़ी वजहों से परेशानी न हो।

Also Read: Mohammed Siraj ने बताई T20 World Cup 2026 से Drop होने की वजह