T-20 ग्लोबल लीग : प्रीति जिंटा बनीं स्टॉलनबॉश की मालकिन

By Desk Team

Published on:

जोहानसबर्ग : बालीवुड अभिनेत्री और किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा दक्षिण अफ्रीका की ट्वेंटी-20 ग्लोबल लीग में स्टॉलनबॉश टीम की मालकिन बन गई हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारून लोगार्ट ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रीति ट्वेंटी-20 ग्लोबल लीग परिवार की सदस्य बन गई हैं और दक्षिण अफ्रीका में उनका स्वागत है। हमें उम्मीद है कि आईपीएल का उनका अनुभव लीग में काम आएगा। प्रीति 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन बनीं थी और इस समय वह आईपीएल की एकमात्र महिला मालकिन हैं।

उन्होंने कहा, ट्वेंटी -20 ग्लोबल लीग में लोगार्ट की सराहनीय रूचि, जुनून और विश्वास के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की ओर से मैं उनको बधाई और धन्यवाद देना चाहती हूं। उनके इस सराहनीय प्रयास ने मुझे यहां आने के लिए प्रेरित किया। बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा,  मुझे पूरा विश्वास है कि यह समय युवा खिलाड़यिों के लिए एक रोमांचक समय है। यह लीग उन्हें विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनने का अवसर देगा। मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के विनलैंड क्षेत्र के लोग अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में जरुर आएंगे। स्टॉलनबॉश फ्रेंचाइजी के मार्की खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस ने प्रीति का टीम की नई मालकिन बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा, प्रीति के टीम की मालकिन बनने से मैं बहुत खुश हूं। मैंने अपने टीम साथियों से उनके बारे में काफी कुछ सुना है। मैं उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं। प्रीति अगले सप्ताह दक्षिण अफीका जा सकती हैं। ट्वेंटी-20 ग्लोबल लीग एक अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी -20 क्रिकेट लीग है। इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें स्थानीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। स्टॉलनबॉश की टीम चार नवंबर को जो बर्ग जाइंट्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

Exit mobile version