
IPL 2025 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि खिलाड़ियों का फैसला व्यक्तिगत होगा और वे मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे। बोर्ड ने सुरक्षा पर भारतीय बोर्ड से बातचीत जारी रखी है। कुछ खिलाड़ी IPL में खेल रहे हैं जबकि कुछ WTC फाइनल की तैयारी करेंगे।
IPL 2025 दोबारा 17 मई से शुरू होने वाला है, जो पहले भारत-पाक सीमा पर तनाव की वजह से बीच में रुक गया था। अब सवाल ये है कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बाकी मैचों के लिए भारत लौटेंगे या नहीं?
इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 13 मई को एक बयान में कहा कि IPL में आगे खेलने का फैसला पूरी तरह खिलाड़ियों का होगा। जिन खिलाड़ियों को हाल की घटनाओं से मानसिक असर हुआ है, उनके लिए बोर्ड किसी तरह का दबाव नहीं बनाएगा।
CA ने कहा, “हम हर खिलाड़ी के निजी फैसले की इज्जत करेंगे। अगर कोई IPL में वापसी करता है, तो हम उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी में भी मदद करेंगे।” साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर भारतीय बोर्ड और ऑस्ट्रेलियाई सरकार से लगातार बातचीत चल रही है।
कौन-कौन खिलाड़ी खेल रहे IPL में?
कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL में अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं और वो WTC फाइनल टीम का भी हिस्सा हैं:
• मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स)
• जॉश इंग्लिस (पंजाब किंग्स)
• पैट कमिंस और ट्रैविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)
• जॉश हेजलवुड (RCB), जो कंधे की परेशानी के चलते शायद न खेलें
मीडिया खबरों के मुताबिक, स्टार्क के एजेंट ने साफ किया है कि उनके लौटने की संभावना कम है। SRH का आखिरी मुकाबला 25 मई को है, जिससे WTC फाइनल (3 जून) की तैयारी का वक्त मिल जाएगा।
बाकी खिलाड़ी और कोच भी शामिल
• कुछ और ऑस्ट्रेलियाई नाम: नाथन एलिस (CSK), मिचेल मार्श (LSG), टिम डेविड (RCB), स्पेंसर जॉनसन (KKR), जैक फ्रेजर (DC)। इनमें से कई को IPL में कम मौके मिले हैं।
• कोचिंग स्टाफ में रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और ब्रैड हैडिन भी वापसी पर सोच सकते हैं।
अब देखना ये है कि कितने खिलाड़ी IPL में दोबारा लौटते हैं और कौन सीधे WTC फाइनल की तैयारी करता है।