Suryakumar Yadav ने ‘भूल भुलैया’ के अंदाज़ में शेयर किया सोशल मीडिया पर वीडियो

By Pragya Bajpai

Published on:

श्रीलंका दौरे से वापस लौटे Suryakumar Yadav फिलहाल छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। इसी बीच Suryakumar Yadav ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए एक नई रील शेयर की है। इस रील में सूर्यकुमार छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं ब्रैकग्राउंड में अक्षय कुमार की आवाज सुनाई दे रही है। दरअसल सूर्या ने भूल-भुलैया के एक डायलॉग पर यह रील बनाई है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वायरल रील शेयर की है, जिसमें वह मेंढक की तरह छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस रील में अक्षय कुमार की फिल्म भूल-भुलैया का फेमस डायलॉग यूज किया गया है। इसमें अक्षय कुमार राजपाल यादव को पानी से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस ऑडियो का उपयोग करके रील बनाई है, जिसमें वह अक्षय कुमार के पानी कहने पर मेंढक की तरह छलांग लगा देते हैं।

HIGHLIGHTS

  • श्रीलंका दौरे से वापस लौटे Suryakumar Yadav फिलहाल छुट्टियों का मजा ले रहे हैं
  • इसी बीच Suryakumar Yadav ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए एक नई रील शेयर की है
  • इस रील में सूर्यकुमार छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं

भूल-भुलैया का डायलॉग किया यूस

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक नई रील शेयर की है। इस रील में सूर्यकुमार यादव ने भूल-भुलैया का फेमस डायलॉग यूज किया है। इस डायलॉग में अक्षय कुमार ने राजपाल यादव को पानी से सावधान रहने की सलाह दी थी।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

फिल्म में राजपाल यादव को दी थी यह सलाह

फिल्म में राजपाल यादव को अक्षय कुमार ने सलाह दी थी कि तुम्हें पानी से खतरा है। वहीं, आगे अक्षय कुमार के पानी कहने पर राजपाल यादव को छलांग लगाते हुए देखा गया था। अब सूर्यकुमार यादव ने इस ऑडियो का उपयोग करके रील बनाई है। ब्रैकग्राउंड में जैसे ही अक्षय कुमार पानी कहते हैं सूर्यकुमार मेंढक की तरह छलांग लगा देते हैं।

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ जीती है सीरीज

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव छुट्टियों पर थे। भारत के टी20 कप्तान के तौर पर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती। सीरीज खत्म होने के बाद सूर्यकुमार छुट्टियां मनाने न्यूयॉर्क गए, जहां उन्हें मशहूर बेसबॉल टीम न्यूयॉर्क यांकीज की ओर से साइन की गई जर्सी भी मिली।

Exit mobile version