विराट कोहली की फिटनेस और फॉर्म पर सुरेश रैना का बयान, संन्यास को बताया जल्दबाजी

विराट की मौजूदा फॉर्म पर रैना का बयान, टी20 से संन्यास को बताया जल्दबाजी
विराट कोहली
विराट कोहलीImage Source: Social Media
Published on
Summary

सुरेश रैना ने विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि विराट की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए उन्होंने जल्दी रिटायरमेंट ले लिया। रैना ने कहा कि कोहली 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक खेल सकते थे और टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते थे।

आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनके टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रैना का मानना है कि विराट ने थोड़ा जल्दी फैसला ले लिया और वो 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक खेल सकते थे, जो एशिया में होना है। रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, “मेरे हिसाब से विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्दी रिटायरमेंट ले लिया। उनकी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखकर लगता है कि वो अभी भी अपने पीक पर हैं।”

विराट ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था। उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर भारत को खिताब जितवाया था।

विराट कोहली
आईपीएल 2025: CSK की खराब फॉर्म पर बोले CEO, धोनी के नेतृत्व में होगी दमदार वापसी
सुरेश रैना
सुरेश रैनाImage Source: Social Media

रैना का कहना है कि कोहली के अंदर अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है और वो आगे भी टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते थे। “2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनकी लय जबरदस्त थी। ऐसे में वो 2026 वर्ल्ड कप तक आसानी से खेल सकते थे,” रैना ने कहा।

विराट के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 125 मैचों में 4,188 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 48.69 रहा। वह अब भी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं – 1,292 रन। इसके अलावा उन्होंने 2014 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 319 रन बनाए थे, जो किसी भी एक एडिशन में सबसे ज्यादा हैं।

विराट कोहली 2
विराट कोहलीImage Source: Social Media

कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेला, जिसमें उन्होंने पांच मैचों में 218 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ उनका नाबाद शतक और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की गई 84 रन की पारी काफी अहम रही।

हालांकि वो अब टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनकी फॉर्म और फिटनेस देखकर कई फैंस और एक्सपर्ट्स को लगता है कि शायद उन्होंने यह फैसला थोड़ा जल्दी ले लिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com