World Cup जीतने के बाद नहीं हुए थे वादे पुरे Sunil Gavaskar ने Womens की World Cup जीत पर किया बड़ा खुलासा

By Anjali Maikhuri

Published on:

Sunil Gavaskar Statement

Sunil Gavaskar Statement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की World Cup जीत ने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है। सड़कों से लेकर Social Media तक, हर जगह सिर्फ़ इन खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है or इनके बारे में बात हो रही है । सरकारों से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां तक, सभी ने इस जीत का जश्न मनाया और खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश की घोषणाएं कर दीं। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज Sunil Gavaskar ने कप्तान Harmanpreet Kaur और उनकी टीम को एक ज़रूरी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ वादे पूरे न हों, तो निराश न हों।

पहली बार जीती भारती ICC Trophy

Sunil Gavaskar Statement

भारत ने पहली बार Womens World Cup जीतकर नया इतिहास बनाया है। इसके बाद BCCI ने टीम को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। इसके अलावा, टीम को ICC की तरफ से पहले से तय 40 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी मिलेगी।

सिर्फ बोर्ड ही नहीं, कई राज्य सरकारों ने भी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत इनाम देने की घोषणा की है। Richa Ghosh, Smriti Mandhana, Harleen Deol, और कप्तान Harmanpreet Kaur जैसी खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग राज्यों ने नकद इनाम और सम्मान की बातें कही हैं।

लेकिन Sunil Gavaskar ने कहा कि खिलाड़ियों को इन वादों को लेकर बहुत ज़्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसे ऐलान केवल सुर्खियां बटोरने के लिए किए जाते हैं।

Sunil Gavaskar Statement: Gavaskar का अनुभव – 1983 की टीम के साथ भी हुआ था ऐसा

Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar ने अपने कॉलम में लिखा कि 1983 में जब भारतीय पुरुष टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, तब भी बहुत सारे वादे किए गए थे। उस समय भी मीडिया में बड़े-बड़े इनामों और सम्मान की घोषणाएं हुई थीं, लेकिन कई वादे बाद में पूरे नहीं हुए।

उन्होंने लिखा, “लड़कियों से बस एक बात कहना चाहता हूं – अगर कुछ इनाम या वादे पूरे नहीं होते, तो निराश मत होना। भारत में बहुत सारे ब्रांड और लोग ऐसे मौकों पर सिर्फ़ अपना प्रचार करने के लिए सामने आते हैं। वे टीम की जीत का इस्तेमाल अपनी पब्लिसिटी के लिए करते हैं।”

Gavaskar ने आगे कहा कि कई कंपनियां टीम की जीत पर बड़े-बड़े विज्ञापन देती हैं, लेकिन असल में खिलाड़ियों को उससे कुछ नहीं मिलता। उनके मुताबिक़, “अगर कोई ब्रांड या कंपनी टीम का असली स्पॉन्सर नहीं है, तो उनके ये विज्ञापन सिर्फ़ अपने फायदे के लिए होते हैं, खिलाड़ियों के नहीं।”

लोगों का प्यार ही असली इनाम है: Gavaskar

Gavaskar ने कहा कि वादों के पूरे न होने पर भी खिलाड़ियों को दुखी नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 1983 की टीम के लिए भी कई चीजें सिर्फ़ बातों तक सीमित रह गईं, लेकिन आज भी उन्हें देशभर के क्रिकेट प्रेमियों का प्यार और सम्मान मिलता है। यही सबसे बड़ा इनाम है।

उन्होंने महिला टीम से कहा, “कई सालों बाद जब आप भी पीछे मुड़कर देखोगी, तो आपको समझ आएगा कि असली दौलत है करोड़ों भारतीय फैंस का प्यार। वही प्यार आपको हमेशा याद दिलाएगा कि आपने देश को गर्व महसूस करवाया है।”

अंत में उन्होंने टीम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “एक बार फिर दिल से बधाई। पूरा देश आप पर गर्व करता है। जय हिंद।”

Also Read: कप्तानी को लेकर मझदार में फंसा राजस्थान, संजू के बाद इन दो युवाओं को सौंपी जाएगी कमान

Exit mobile version