Sunil Gavaskar Statement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि भारत ने 339 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार वापसी की। टीम की स्टार बल्लेबाज़ Jemimah Rodrigues ने नाबाद 127 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। कप्तान Harmanpreet kaur के साथ उनकी शानदार साझेदारी ने टीम को जीत की राह दिखाई। अब भारत फाइनल में रविवार को South Africa से भिड़ेगा।
इस जीत के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ Sunil Gavaskar ने एक दिलचस्प वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर भारत Women’s World Cup 2025 का जीतता है, तो वह Jemimah Rodrigues के साथ एक डुएट (गाना) गाएँगे। गावस्कर ने कहा,
“अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है, तो मैं और जेमिमा साथ में एक गाना गाएँगे। वह गिटार बजाएँगी और मैं गाऊँगा।”
गावस्कर ने बताया कि उन्होंने पहले भी जेमिमा के साथ ऐसा कुछ किया था। उन्होंने कहा,
“कुछ साल पहले बीसीसीआई अवॉर्ड्स में जब बैंड बजा रहा था, तो हमने मजे-मजे में स्टेज पर गाना शुरू कर दिया था। जेमिमा गिटार बजा रही थीं और मैं गा रहा था। अगर भारत जीतता है और वह तैयार हों, तो मैं फिर से उनके साथ गाना पसंद करूँगा।”
Sunil Gavaskar Statement: BCCI Awards में हुआ था पहला Duet
गावस्कर जिस घटना का ज़िक्र कर रहे थे, वह बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स 2024 के दौरान हुई थी। उस समय मंच पर जेमिमा और गावस्कर दोनों ने मिलकर एक छोटा सा संगीत प्रदर्शन किया था। दर्शकों ने इस अनोखे पल को खूब सराहा। अब गावस्कर का यह कहना कि “अगर भारत जीतेगा तो फिर से साथ गाएँगे”, फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह पैदा कर रहा है।
Sunil Gavaskar Statement: Jemimah का Emotional पल: ‘भगवान ने मेरा साथ दिया’
सेमीफाइनल के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी पारी को अपने विश्वास, परिवार और संघर्ष को समर्पित किया। उन्होंने कहा,
“सबसे पहले मैं यीशु का धन्यवाद करना चाहती हूँ। मैं अकेले यह सब नहीं कर सकती थी। पिछले छह महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे। पिछले साल मुझे वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया था। मैं हर दिन रोती थी, चिंता में थी। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश की। भगवान ने मुझे संभाला।”
जेमिमा को उनके नाबाद 127 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने जब 339 रनों के लक्ष्य का पीछा शुरू किया, तो शुरुआती झटके लगे। शफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) जल्दी आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की, जो भारत की किसी भी वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
इस रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम को हैरान कर दिया। जेमिमा की शांत बल्लेबाज़ी और हरमनप्रीत की आक्रामकता ने मैच की दिशा ही बदल दी।
अब पूरा देश भारत की महिला टीम के फाइनल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारत यह खिताब जीते और फिर वाकई में गावस्कर और जेमिमा का वह डुएट सबको देखने को मिले जो क्रिकेट और संगीत का शानदार मेल होगा।
Also Read: 167 रन की Partnership के बीच Jemimah ने Harmanpreet से कही थी ये बात
