comscore

Sunil Gavaskar ने कहा, ‘ये खिलाड़ी है वर्ल्ड क्रिकेट का शहंशाह’

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज टीम को अपने ही घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बूरी तरह से शिकस्त दे दी है। भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में ऐसे दहाड़ी थी कि इस दहाड़ से वेस्टइंडीज टीम की हालत ही खराब हो गई थी। मैच में वेस्टइंडीज की हालत ऐसी ही दिखाई दे रही थी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में दूसरा टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 649 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके जवाब में दूसरे दिन खेल खत्म होते ही वेस्टइंडीज की टीम ने 94 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी है।

लेकिन इस मैच में दूसरे दिन जिस एक बल्लेबाज ने सबका दिल जीत लिया वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ही रहे। इस मैैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर का 24वां शतक बनाया था और हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों उन्हें विश्व क्रिकेट का बेताज बादशाह माना जाता है।

https://www.instagram.com/p/Bo6Ln_1n8_k/?utm_source=ig_embed

Sunil Gavaskar ने कही विराट कोहली के लिए यह बात

https://www.instagram.com/p/BlBXbNzAy2e/?utm_source=ig_embed

विराट कोहली के बारे में ऐसा ही कुछ कहना है Sunil Gavaskar का भी। सुनील गावस्कर ने एक न्यूज चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘आज के समय में विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं, वो दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ हैं।  हां स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट हैं महान खिलाड़ी हैं लेकिन अभी वर्ल्ड क्रिकेट के शहंशाह विराट ही हैं। ऐसी भी उम्मीद है कि अगले मैच में भी विराट शतक लगाएं।’

https://www.instagram.com/p/Bo58D1jHhWq/?utm_source=ig_embed

वेस्टइंडीज की टीम इस हार से कुछ सीखेगी

https://www.instagram.com/p/Bo6hytdnGFP/?utm_source=ig_embed

Sunil Gavaskar ने विराट कोहली की तारीफ करने के बाद मेहमान टीम वेस्टइंडीज को भी इससे सीख लेने की बात कही है। सुनील ने कहा, ‘ये वेस्टइंडीज़ की टीम थोड़ी कमज़ोर टीम है, इससे पहले वाली टीमें काफी मजबूत होती थी। जब वेस्टइंडीज़ की टीम वर्ल्ड चैम्पियन थी तो हमारी टीम इतनी खास नहीं थी। हम भी तब 3-3 दिन में हार जाते थे। लेकिन ये एक साइकिल है जो चलता है। यही उम्मीद है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे। भले ही वो शतक ना बना पाएं लेकिन 70-80 रन भी बनाते हैं तो उन्हें कॉन्फिडेंस मिलेगा।’