Asia Cup 2025 में इंडिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान ‘हैंडशेक’ ना करने का मामला अब बड़ा मुद्दा बन चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए अगला मैच, जो UAE के खिलाफ है, उसमें खेलने से मना करने की चेतावनी दी थी । PCB का कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को इस मामले में दखल देना चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इंडिया की इस हरकत पर नाराज़गी जताई और कहा कि यह फैसला इंडियन खिलाड़ियों पर ऊपर से थोपा गया था। उन्होंने Samaa TV पर कहा, “एशिया कप शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट कैंपेन चल रहा था। इसलिए कोई हैरानी की बात नहीं कि खिलाड़ियों को हमारी टीम से हाथ ना मिलाने का निर्देश दिया गया।”
शाहिद अफरीदी ने इस मामले को ‘एंटी-स्पोर्ट्समैनशिप’ बताया और PCB के रुख को सही ठहराया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई खेल भावना दिखी। हमारे चेयरमैन ने बिलकुल सही फैसला लिया। मैं हमेशा कहता हूं कि खिलाड़ी देश के एम्बेसडर होते हैं, उन्हें शर्म का कारण नहीं बनना चाहिए। मैं इंडियन खिलाड़ियों को दोष नहीं देता, उन्हें ऊपर से आदेश मिला था।”
अफरीदी ने सवाल किया कि अगर इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा और PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी से हाथ मिलाया, तो मैच में ऐसा क्यों नहीं किया?
Sunil Gavaskar का अफरीदी को करारा जवाब
जहां अफरीदी खेल और राजनीति को अलग रखने की बात कर रहे हैं, वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि ऐसा कभी हुआ ही नहीं। उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, “खेल और राजनीति कभी अलग नहीं रहे। इतिहास में झांक कर देखिए, सब साफ़ हो जाएगा। मैं किसी के रुख की आलोचना नहीं करता, लेकिन राजनीति की बातें जटिल होती हैं।”
गावस्कर ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की प्रेजेंटेशन सेरेमनी में गैर-मौजूदगी पर बात करते हुए कहा, “उसकी कोई खास कमी नहीं लगी। लोग तो जीतने वाले कप्तान की बात ही सुनना चाहते हैं, हारने वाले के बहाने नहीं।”