Sunil Gavaskar ने शर्मनाक हार के बाद टीम में इस खिलाड़ी को लेने पर उठाए सवाल

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। एक बार फिर से भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टीम को जीत के पास पहुंचा कर निराश कर दिया।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कामयाब रहा। इस सीरीज में भारतीय टीम के ओपनर्स और मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों ने टीम की लुटिया डुबोने का पूरा काम किया है।

चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से नाराज हैं Sunil Gavaskar

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar भी पूरी टीम के बल्लेबाजों से बहुत नाराज हैं।

सुनील गावस्कर ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि भारत के पास हार्दिक पंड्या और आर अश्विन के रुप में दो ऑल राउंडर्स जरूर हैं लेकिन मैं उन दोनों को ऑलराउंडर नहीं मानता हूं।

जिस तरह को प्रदर्शन इन्होंने इस सीरीज में किया वह बहुत ही निराशाजनक था। दोनों ही खिलाडिय़ों के पास टीम को जीताने का एक सुनहारा मौका था लेकिन वह इस अवसर को भुनाने में नाकाम रहे।

Sunil Gavaskar ने भारतीय टीम की सलामी जोड़ी पर उठाए सवाल

Sunil Gavaskar ने कहा, “मुश्किल परिस्थितियों में टीम को जीत दिलाना बड़ी बात होती है और इन दोनों ही खिलाड़ियों में यह काबिलियत नहीं है।”

गावस्कर ने भारतीय टीम की सलामी जोड़ी पर भी कर्ई सवाल खड़े किए हैं। गावस्कर की मानें तो शिखर धवन और केएल राहुल ने चौथे मैच की दूसरी पारी में बहुत ही लापरवाही बरती। जब भी किसी टीम को मैच जीतने के लिए 250 रनों का लक्ष्य मिलता है तो उस दौरान ओपनर्स की जिम्मेदारी बहुत ही अहम हो जाती है।

इन तीनों बल्लेबाजों ने मैच की दूसरी पारी में किया खराब प्रदर्शन

चौथे टेस्ट की दूसरी पारी की बात करें तो केएल राहुल बिना खाता खोले ही बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए थे। शिखर धवन की बात करें तो उनको अच्छी शुरूआत मिली थी लेकिन वह 17 रन बनाकर गलत शॉट खेलकर आउट हो गए थे।

तो वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो वह दूसरी पारी में 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि आर अश्विन ने काफी समय क्रीज पर बीताया और काफी संघर्र्ष भी किया और साथ ही टीम के लिए अहम 25 रन जोड़े।