वैसे ये कहना कताई गलत नहीं होगा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें करिश्मे होते ही रहते हैं। ऐसा ही गजब का करिश्मा एक बार फिर से देखने को तब मिला जब एक श्रीलंकाई बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में 200 से ज्यादा रन ठोक दिए।
बनाया अद्भुत रिकॉर्ड…
वाकई यह एक अद्भुत रिकॉर्ड है। यह कई मायानों में बेहद खास है क्योंकि इसका अंदाज खुद लगाया जा सकता है कि 200 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है। आज से 81 साल पहले 1993 में ऐसा पहली बार हुआ था।
जब इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी मैच में ऑर्थर फैग ने केंट के लिए बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स के खिलाफ एक मैच की दो-दो पारियों में 244 और 202 की पारियां खेल डाली थी। और यही चीज अब दोबारा से 3 फरवरी के दिन श्रीलंका के कोलंबो में एंजेलो परेरा ने दोहराया है।
यह कारनामा किया घरेलू मैच के दौरान
एंजेलो परेरा ने यह गजब का कारनामा 31 जनवरी से 3 फरवरी तक कोलंबो में सुपर 8 प्रीमियर ली टूर्नामेंट टायर ए में किया है। नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब और सिंहलीज स्पोट्र्स क्लब के बीच खेले गए इस मैच में नॉन्डेस्क्रिप्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एंजेलो परेरा 201 के दोहरे शतक की सहायता से 444 रन बनाए। वहीं सिंहलीज क्लब ने 480 रन बनाए है। इसके बाद जब नॉन्डेस्क्रिप्ट्स मैदान पर उतरी तो परेरा ने इतिहास रच डाला। दूसरी पारी में एंजेलो परेरा ने 268 गेंदों में 231 रन बनाए।
मैच के दौरान मैदान की पिच फ्लैट होने के बावजूद भी परेरा शानदार प्रदर्शन एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के रूप में सामने आया है जिसमें धमिका प्रसाद आर सचित्रा सेनानायके जैसे गेंदबाज शामिल है जो श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं बल्लेबाजों ने इस प्रीमियर लीग के इस सीजन मेंं कई दोहरे शतक जमाए। हालांकि एंजेलो परेरा ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो दोहरे शतक जड़े।