श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ जयसूर्या की ऐसी हालत हो चुकी है की वह बैसाखी के सहारे चलते हैं

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट जगत का अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ बनाने वाले पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। बता दें कि आज वह बैसाखियों की मदद से चलने पर मजबूर हो गए हैं। सनथ जयसूर्या बिना बैसाखी के एक कदम भी खुद अपने पैैरों पर चल नहीं सकते हैं।

खबरों की मानें तो जयसूर्या बैसाखियों के सहारे चलते हैं और वह घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं। शायद ही आप जानते होंगे कि सनथ जयसूर्या के घुटनों का ऑपरेशन बहुत जल्दी होना है।

जयसूर्या ने जब क्रिकेट से संन्यास ले लिया था तो उसके बाद वह दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के वह चेयरमैन रहे थे।

जब श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका से और भारत से घर में हार गई थी तो जयसूर्या ने पद से इस्तीफा दे दिया था। खबरें यह आ रही हैं कि जयसूर्या का जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेशन होने वाला है।

वह अपने घुटनों के इलाज के लिए मेलबर्न जाने वाले हैं।  जयसूर्या 48 साल के हैं उन्होंने 2011 में रिटायर होने से पहले ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ माने जाते थे।

उनका खौफ गेंदबाजों में ऐसा था कि अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ जाती थी। उनके रिकॉर्ड की बात कि जाए तो उन्होंने 40 की औसत से 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन बनाए और 50 ओवर के फॉर्मेट में 433 मैचों में 13000 हजार रन जड़े हैं। जयसूर्या श्रीलंका के लिए टी20 मैचों में भी खेल चुके हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version