श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से हराया, कुसाल परेरा ने अपने नाम बनाए कई रिकॉर्ड

By Desk Team

Published on:

श्रीलंका के क्रिकेट कुसाल परेरा ने अपने टेस्ट कैरियर में शानदार पारी खेलकर नया इतिहास रच दिया है। 16 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका ने डरबन टेस्ट 1 विकेट से जीत लिया लेकिन यह मैच श्रीलंका ने नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट ने जीता है। इस टेस्ट मैच में श्रीलंका ने कई रिकॉर्ड अपने नाम बनाए हैं।

इस समय श्रीलंका क्रिकेट बहुत ही मुश्किल भरे दौर से जूझ रहा है और इसी बीच यह बड़ी जीत उनके मनोबल को और बढ़ाएगी। यह जीत श्रीलंका को विदेशी सरजमीं के साथ-साथ क्रिकेट के उस पेस गेंदबाजी के खिलाफ मिली जिसके आगे बड़े-बड़े क्रिकेट भी टिक नहीं पाते हैं। साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, कैगिसो रबाड़ा और वारेन फिलेंडर के खिलाफ यह जीत दर्ज करी है। श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को डरबन टेस्ट में 1 विकेट से शिकस्त दे दी।

चमत्कार किया डरबन टेस्ट में

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 235 रन अपनी पहली पारी में बनाए थे। 235 रन के जवाब में श्रीलंका ने 191 रन बनाए थे जिसके बाद साउथ अफ्रीका को 41 रनों की बढ़त मिल गई थी। अपनी दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 259 रन बनाए और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 304 रनों का लक्ष्य दे दिया। इस तरह की पिच थी उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका यह मैच हार जाएगी। लेकिन श्रीलंका की टीम ने डरबन के मैदान पर ऐसा चमत्कार कर दिया जिसे देखकर सब हैरान रह गए।

परेरा ने किया शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका की टीम के पांच विकेट 110 रनों पर ही गिर गए थे जिसके बाद तो यह लग रहा था कि यह मैच साउथ अफ्रीका की टीम असानी से जीत लेगी। उसके बाद क्रीज पर कुसाल परेरा और धनंजय डि सिल्वा खेल रहे थे और दोनों ने मिलकर 6वें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की और दोबारा से मैच का रूख अपनी तरफ मोड़ लिया।

लेकिन 206 बोर्ड पर लगते ही श्रीलंका के दो और विकेट डि सिल्वा और सुरंगा लकमल के रूप में गिर गए। उसके बाद तो श्रीलंका टीम के 9 विकेट 226 के स्कोर पर गिर गए। उस समय आखिरी विकेट के लिए क्रीज पर परेरा और आखिरी बल्लेबाज के तौर पर विश्वा फर्नांडों खेल रहे थे। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को 1 विकेट से मैच हरा दिया।

मैच में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

इस मैच में परेरा ने नाबाद 153 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को यह बड़ी जीत दिलाई। परेरा के अलावा फर्नांडों ने इस मैच में नाबाद 6 रन बनाए। परेरा और फर्नांडों ने आखिरी विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करते हुए नया क्रीतिमान अपने नाम बनाया।

क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम विकेट के लिए यह साझेदारी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। परेरा और फर्नांडों से पहले इंजमाम उल हक और मुश्ताक अहमद के नाम यह रिकॉर्ड था। उन दोनों ने साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में आखिरी विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की थी। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन परेरा ने बनाए हैं।

ये आंकड़ें लंबे समय तक रहेंगे याद

श्रीलंका ने विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए मैच जीता है। श्रीलंका ने इससे पहले अपने ही घर में तीन बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।

लेकिन डरबन के इस जीत के सामने वह सारी जीत बहुत ही छोटी हैं। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज है जिसे श्रीलंका ने 1-0 से जीत ली है। दूसरा टेस्ट मैच 21 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका

Exit mobile version