Gambhir-Agarkar Wanted Shubman, पर इन 2 Selectors ने Ishan Kishan से बदली कहानी

By Anjali Maikhuri

Published on:

Shubman Gill Dropped

Shubman Gill Dropped: T20 World Cup 026 को लेकर जब टीम इंडिया की तैयारी चल रही थी, तब ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि Shubman Gill का नाम टीम में पक्का है। Shubman पिछले कुछ समय से T20I टीम का हिस्सा थे, Vice-Captain भी थे और मैनेजमेंट उन पर भरोसा दिखा रहा था। इसी वजह से जब BCCI ने टीम का ऐलान किया और Shubman Gill का नाम नहीं आया, तो सब चौंक गए।

अब जो अंदर की बात सामने आ रही है, उससे साफ होता है कि यह फैसला आसान नहीं था। टीम के Head Coach Gill को T20I टीम में बनाए रखना चाहते थे। उनका मानना था कि Shubman भले ही हाल में ज्यादा रन न बना पाए हों, लेकिन बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें पूरा मौका मिलना चाहिए।

Gautam Gambhir का नजरिया यह था कि हर खिलाड़ी को एक रोल दिया जाता है और Shubman को एक anchor जैसी जिम्मेदारी दी जा रही थी। Agarkar भी इस सोच के साथ थे कि अगर टीम बार-बार बदलाव करेगी, तो खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस गिरेगा। इसलिए ये दोनों Shubman को बाहर करने के Side में नहीं थे।

Shubman Gill Dropped: Pragyan Ojha और RP Singh की पसंद थे Ishan Kishan

Pragyan Ojha

लेकिन सेलेक्शन मीटिंग में सबकी राय एक जैसी नहीं थी। नए सेलेक्टर Pragyan Ojha और RP Singh इस बात से सहमत नहीं थे कि Shubman Gill मौजूदा T20I सेटअप में फिट बैठते हैं। उनका मानना था कि T20 फॉर्मेट में अब तेजी से रन बनाना सबसे जरूरी है और Shubman का हालिया प्रदर्शन उस हिसाब से नहीं था।

Pragyan Ojha और RP Singh ने Ishan Kishan का नाम आगे रखा। उनके हिसाब से Ishan एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो Powerplay में तेजी से रन बना सकते हैं और मैच का रुख जल्दी बदल सकते हैं। साथ ही Ishan विकेटकीपिंग का ऑप्शन भी देते हैं, जिससे टीम कॉम्बिनेशन ज्यादा Flexible हो जाता है।

इन दोनों Selectors का यह भी मानना था कि Shubman Gill को लगातार मौके मिलने के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं आया, जबकि T20 में टीम अब एक्सपेरिमेंट का वक्त नहीं झेल सकती। उनके अलावा एक और सेलेक्टर भी इसी राय में था, जिससे फैसला Ishan Kishan के पक्ष में चला गया।

क्योंकि सेलेक्शन कमिटी में फैसला बहुमत से होता है, Ajit Agarkar को चाहकर भी Shubman के लिए जोर नहीं चला पाए। यही वजह मानी जा रही है कि Shubman को टीम से बाहर किए जाने की जानकारी ऐलान से ठीक पहले दी गई।

Shubman Gill Dropped: फैसला सही या गलत, बहस जारी रहेगी

Shubman Gill Dropped

अब यह बहस जरूर चलेगी कि Shubman Gill को बाहर करना सही था या नहीं। कुछ लोग इसे जल्दबाजी कहेंगे, तो कुछ इसे T20 की जरूरत मानेंगे। लेकिन एक बात साफ है यह फैसला किसी एक इंसान का नहीं था, बल्कि सेलेक्टर्स के बीच मतभेद का नतीजा था।

Also Read: Rishabh Pant को Select होने के लिए बदलना होगा अपना खेल : Amit Mishra

Exit mobile version