Pakistan ICC Tension: Pakistan ICC Tension: 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB और ICC के बीच तनाव खुलकर सामने आ गया है। हाल के दिनों में PCB चेयरमैन Mohsin Naqvi के बयानों ने इस रिश्ते को और बिगाड़ दिया है। Mohsin Naqvi ने ICC पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई।
मामला तब शुरू हुआ जब ICC ने बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने से इनकार कर दिया। नक़वी का कहना है कि जब पाकिस्तान के लिए पहले “हाइब्रिड मॉडल” अपनाया गया था, तो बांग्लादेश के साथ ऐसा क्यों नहीं किया गया। इसी बात को लेकर उन्होंने ICC पर सवाल उठाए और इसे नाइंसाफी बताया।
Pakistan ICC Tension

रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC मोहसिन नक़वी के आक्रामक रवैये से खुश नहीं है। खास तौर पर तब, जब उन्होंने खुले तौर पर कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश के समर्थन में टी20 वर्ल्ड कप से हटने पर भी विचार कर सकता है।
ICC को यह भी पसंद नहीं आया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक तरह की एकजुटता की बात सामने आई। ICC इसे अपनी अथॉरिटी को चुनौती मान रहा है। अगर हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले समय में इसका असर पाकिस्तान क्रिकेट पर बहुत भारी पड़ सकता है।
Pakistan ICC Tension: World Cup से हटने पर पाकिस्तान को क्या नुकसान हो सकता है

अगर पाकिस्तान सच में 2026 टी20 वर्ल्ड कप से हटने का फैसला करता है, तो इसके नतीजे बेहद गंभीर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ICC कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है। इनमें पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट से लगभग अलग-थलग करना भी शामिल हो सकता है।
संभावित सज़ाओं में पाकिस्तान के सभी द्विपक्षीय सीरीज़ रद्द करना, एशिया कप से बाहर करना और दूसरी क्रिकेट बोर्ड्स को यह कह देना कि वे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए अपने खिलाड़ियों को NOC न दें जैसे फैसले हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो PSL की वैल्यू को जबरदस्त झटका लगेगा और विदेशी खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इसका सीधा असर PCB की कमाई पर पड़ेगा। पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी आमदनी इंटरनेशनल मैच और PSL से आती है। अगर ये दोनों प्रभावित होते हैं, तो घरेलू क्रिकेट भी कमजोर पड़ जाएगा। राष्ट्रीय टीम के पास ICC टूर्नामेंट्स के अलावा खेलने के लिए ज़्यादा मौके नहीं बचेंगे।
हालांकि अभी पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप से हटने का कोई फाइनल फैसला नहीं लिया है। मोहसिन नक़वी ने साफ कहा है कि आखिरी फैसला प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया है, वैसे ही दूसरे देशों को भी आगे आना चाहिए।
नक़वी का मानना है कि बांग्लादेश के साथ गलत हुआ है और ICC को सभी फुल मेंबर देशों के साथ बराबरी का बर्ताव करना चाहिए। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में बातचीत से मामला सुलझता है या फिर यह विवाद पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़े संकट में बदल जाता है।






