comscore

Pakistan के बाद Australia ने भी मारी Mohammad Rizwan को लात, घर से आया बुलावा

By Anjali Maikhuri

Published on:

Mohammad Rizwan Retired Out

Mohammad Rizwan Retired Out: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ Mohammad Rizwan हाल ही में उस वक्त चर्चा में आ गए, जब बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए उन्हें बीच मैच में ‘रिटायर आउट’ कर दिया गया। यह मैच सिडनी थंडर के खिलाफ था। Mohammad Rizwan उस समय 23 गेंदों में 26 रन बनाकर क्रीज़ पर थे, लेकिन टीम के कप्तान विल सदरलैंड ने उन्हें वापस पवेलियन बुलाने का फैसला किया।

Mohammad Rizwan Retired Out
Mohammad Rizwan Retired Out

टी20 क्रिकेट में रिज़वान की स्ट्राइक रेट को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस तरह किसी बड़े खिलाड़ी को मैदान से हटाना कई लोगों को ठीक नहीं लगा। पाकिस्तान के फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इसे रिज़वान के लिए अपमानजनक बताया। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से फैल गया और बहस शुरू हो गई कि क्या रिज़वान के साथ ऐसा करना सही था।

कई लोग यह भी कहने लगे कि अगर रिज़वान का सम्मान नहीं हो रहा, तो उन्हें लीग छोड़कर पाकिस्तान वापस आ जाना चाहिए। खासकर इसलिए क्योंकि वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के अहम सदस्य और कप्तान भी रह चुके हैं।

Mohammad Rizwan Retired Out: Kamran Akmal की राय: सम्मान भी जरूरी, लेकिन बदलाव भी

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने खुलकर अपनी राय रखी। एक टीवी शो के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या रिज़वान को इस फैसले के खिलाफ स्टैंड लेना चाहिए। कामरान अकमल ने माना कि रिज़वान जैसे सीनियर और भरोसेमंद खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।

अकमल ने कहा कि आज का टी20 क्रिकेट बहुत तेज़ हो चुका है। हर लीग और हर देश अब आक्रामक क्रिकेट चाहता है। ऐसे में खिलाड़ियों को भी अपने खेल में बदलाव करना पड़ता है। उन्होंने साफ कहा कि रिज़वान पिछले कई सालों से एक ही अंदाज़ में टी20 खेल रहे हैं, जो आगे चलकर उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है।

Mohammad Rizwan Retired Out

Kamran Akmal
Kamran Akmal

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि IPL और ILT20 जैसी लीग्स में भी बड़े खिलाड़ियों को मैच की स्थिति के हिसाब से ‘रिटायर आउट’ किया गया है। हाल ही में IPL में भारत के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को भी मुंबई इंडियंस ने इसी तरह वापस बुला लिया था।

अकमल ने यह भी कहा कि यह फैसला मैच की जरूरत के हिसाब से लिया जाता है, न कि खिलाड़ी को नीचा दिखाने के लिए। लेकिन उन्होंने यह जरूर माना कि रिज़वान को अब अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। अगर उन्हें टी20 क्रिकेट में लंबा खेलना है, तो उन्हें अपनी स्ट्राइक रेट और खेलने के अंदाज़ पर काम करना होगा।

आखिर में अकमल ने कहा कि रिज़वान पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन आधुनिक क्रिकेट में टिके रहने के लिए बदलाव जरूरी है। अगर खिलाड़ी खुद को समय के साथ नहीं बदलता, तो ऐसी स्थितियां दोबारा भी आ सकती हैं।

Also Read:  Rohit Sharma से बेहतर क्यों हैं Virat Kohli? पूर्व दिग्गज से दिया दिमाग खोलने वाला जवाब