Jammu Kashmir 63 all out: विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला सानोसरा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। जहाँ बंगाल ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। जम्मू कश्मीर की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 63 रन बनाकर ढेर हो गई। उन्हें इतने कम स्कोर पर ऑलआउट करने में बंगाल ने अपने सिर्फ 3 गेंदबाजों का सहारा लिया। जिनमें शामिल थे, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाशदीप। इसके बाद बंगाल के बल्लेबाजों ने इस आसान से टारगेट को सिर्फ 9.3 ओवर में ही चेज कर लिया।
Jammu Kashmir 63 all out: बंगाल के गेंदबाजों का कहर

बंगाल की ओर से सिर्फ शमी, मुकेश और आकाशदीप ने गेंदबाजी की। इन तीनों में मुकेश कुमार और आकाशदीप ने 4-4 विकेट लिए। वहीं शमी ने 6 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए। बंगाल के गेंदबाजों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाजों के लिए टिकना मुश्किल रहा और पूरी टीम 20.4 ओवर में सिर्फ 63 रन पर ढेर हो गई।
विजय हजारे ट्रॉफी में J&K का लोएस्ट टोटल

विजय हजारे ट्रॉफी में 63 रन जम्मू-कश्मीर का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका सबसे लोएस्ट टोटल 75 रन का था, जो उन्होंने साल 2015 में हरियाणा के खिलाफ बनाया था।

मैच पर वापस आएं तो बंगाल की तरफ से ओपन करने के लिए अभिषेक पोरेल और अभिमन्यु ईश्वरन पिच पर आए। पोरेल ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली, लेकिन ईश्वरन सिर्फ 4 रन ही बना सके और आउट हो गए। फिर मुकाबले को खत्म करने के लिए मैदान पर सुदीप घरामी आए। उन्होंने 25 रनों की पारी खेली और टीम को 9.3 ओवर में ही जीत दिला दी।
ALSO READ: आर अश्विन समेत पूरा क्रिकेट जगत हुआ दुखी, कोमा में गया 54 शतक ठोकने वाला खिलाड़ी







