Champions Trophy: न्यूजीलैंड से हारकर दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल रिकॉर्ड और खराब

न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर सेमीफाइनल में हारी दक्षिण अफ्रीका, 50 रनों से शिकस्त
SA VS NZ
SA VS NZImage Source: Social Media
Published on

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई। यह टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों से हार गई। इस तरह से आईसीसी नॉकआउट मैचों में प्रोटियाज के हारने का सिलसिला जारी है। डेविड मिलर के तेज शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के लिए न्यूजीलैंड द्वारा दिया गया 363 रनों का टारगेट एवरेस्ट सरीखा साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स ऐसे ही नहीं कहा जाता है। यह टीम आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों में 9 बार हार चुकी है। यह रिकॉर्ड दबाव में दक्षिण अफ्रीका का बार-बार हारना बताता है। इस टीम को सिर्फ एक बार ही सेमीफाइनल में जीत मिली है।

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक 11 सेमीफाइनल मैच खेले हैं। वह 9 बार हारे और एक बार 1998 में श्रीलंका के खिलाफ ढाका में उन्हें जीत मिली थी। यह भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ही मुकाबला था। इस मैच और प्रतियोगिता को छोड़ दिया जाए तो आईसीसी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका अपनी क्रिकेट क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाया है।

David Miller
David MillerImage Source: Social Media

यह सही है कि बड़ी प्रतियोगिताओं के इतने सेमीफाइनल खेलना भी दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट काबिलियत के एक पहलू को दिखाता है लेकिन 9 बार सेमीफाइनल हारना बताता है कि इस टीम को दबाव में बेहतर प्रदर्शन की सख्त दरकार है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1999 के क्रिकेट विश्व कप में एजबेस्टन में हुआ सेमीफाइनल मुकाबला टाई हुआ था। यह दबाव के क्षणों में बिखरने का एक और क्लासिक उदाहरण है। अंतिम क्षणों में लांस क्लूजनर की जबरदस्त बल्लेबाजी के बावजूद एलन डोनाल्ड का रन आउट प्रोटियाज को बहुत महंगा साबित हुआ था। पिछले प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ फाइनल में प्रवेश मिला बल्कि कंगारूओं ने वह प्रतियोगिता भी जीती थी।

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में किसी और टीम ने अभी तक इतने सेमीफाइनल नहीं हारे हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसने 13 सेमीफाइनल मैचों में 8 मुकाबले हारे हैं। दक्षिण अफ्रीका की तुलना में फिर भी यह कहीं बेहतर रिकॉर्ड है।

--आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com