दक्षिण अफ्रीका को बड़ी हार मिलेगी : स्मिथ

By Desk Team

Published on:

सेंट मौरित्ज : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि मौजूदा वनडे सीरीज में भारत के पूरे दबदबे से साबित हो गया है कि दक्षिण अफ्रीका की भावी पीढी अभी दमदार प्रतिद्वंद्वी का सामना करने के लिये तैयार नहीं है। भारत दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीतने की दहलीज पर है। स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम 3-0 से बढत बनाने की हकदार थी।

दक्षिण अफ्रीका के तीन प्रमुख खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस और किंटोन डिकाक चोट के कारण बाहर हैं लेकिन इससे यह भी साबित हो गया कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों की अगली नस्ल अभी कमान संभालने के लिये तैयार नहीं है। स्मिथ ने कहा कि इस समय लग रहा है कि हम श्रृंखला में बड़ी हार झेलने जा रहे हैं जो निराशाजनक है। विश्व कप 2019 के बाद कई खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे और नये खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी होगी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।