सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वर्ल्ड कप टीम में फिट बैठेंगे या नहीं

By Desk Team

Published on:

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है और हर टीम ने विश्वकप के लिए अपनी कमर कस ली है। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। इस बात की दो वजह हैं पहली तो उनकी बल्लेबाजी पर किसी को भी ज्यादा भरोसा नहीं है तो वहीं दूसरा कारण दिनेश कार्तिक हैं।

विश्वकप को लेकर टीम में चयनकर्ता भी तय नहीं कर पर रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक और पंत में से किसे टीम में रखें। इसी खबरों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि पंत की विश्वकप 2019 में जगह पक्की नहीं हुई है।

ये बड़ी बात कह दी

विश्व कप टीम में ऋषभ पंत की जगह पर जब सौरव गांगुली से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह निश्चित नहीं है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की विश्व कप टीम में फिट हो सकता है या नहीं। बता दें कि दिनेश कार्तिक की जगह पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में तरजीह दी गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल पंत को भारतीय वनडे टीम में डेब्यू किया था। इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पंत ने शतक लगाकर सबको अपने खेल से प्रभावित किया था लेकिन वहीं वनडे और टी20 इंटरनेशनल में खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

टीम लगभग निश्चित ही है

सौरव गांगुली ने इस मामले में कहा, कार्तिक वनडे टीम का हिस्सा नहीं है तभी वे निश्चित रूप से उसे विकल्प के तौर पर विचार नहीं कर रहे हैं। यह निर्भर करता है कि चयनकर्ता क्या चाहते हैं।

गांगुली ने आगे कहा, भारत बहुत अच्छी टीम है। यह बहुत मजबूत टीम है। मुझे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं दिखते हैं। उनकी टीम लगभग निश्चित ही है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी में गेंदबाजी अच्छी है। बल्लेबाजी भी अच्छी है। स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अच्छे हैं।

ओपनर के रूप में वॉर्न देखना चाहते हैं

विश्वकप 2019 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होना है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में पंत की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी। शेन वॉर्न पंत को बतौर ओपनर टीम में देखना चाहते हैं।

वॉर्न ने पंत पर बात करते हुए कहा था कि पंत के टीम में खेलने को लेकर बातें चल रही हैं। मुझे लगता है धोनी और पंत दोनों ही टीम में खेल सकते हैं। मुझे समझ ये नहीं आता कि पंत एक बल्लेबाज के रूप में क्यों नहीं खेल सकते। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। आगे वार्न ने कहा था कि पंत रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं, इससे विपक्षी टीम हैरान हो जाती है।

IND vs AUS : इन खिलाड़ियों को मिला है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में मौका