सौरव गांगुली ने टेस्ट सीरीज में Shikhar Dhawan की जगह इस खिलाड़ी को लेने की दी सलाह

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है जिसमें पहले टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले तीन मैचों के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के 18 खिलाडिय़ों को टीम के लिए चुन लिया है।

इसके बाद चयनकर्ता यह सोच रहे हैं कि पहले तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में किन 11 खिलाडिय़ों को जगह दें। वह यह भी सोच रहे हैं कि भारतीय टीम के ओपनर के रुप में किन बल्लेबाजों को मौका दिया जाए। तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ओपनर के रुप में इन दो बल्लेबाजों को लेकर अपनी राय दी है।

इंग्लैंड के दौरे पर फ्लॉप रहे हैं Shikhar Dhawan

बता दें कि अब तक इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के सलामी अपोनर बल्लेबाज Shikhar Dhawan कुछ खास प्रदर्र्शन नहीं कर पाए हैं। तो वहीं एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी शिखर धवन फ्लॉप रहे हैं। एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल और मुरली विजय ने अद्र्धशतक ठोका था।

केएल राहुल को लेकर यह बड़ा बयान दिया सौरव गांगुली ने

केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, ” भारतीय टीम मैनजेमैंट को विजय और राहुल के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। मैं सलामी जोड़ी के रूप में मैं विजय और राहुल को भेजना के लिए समर्थन करता हूं।”

बर्मिंघम टेस्ट में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के लिए KL Rahul बने खतरा

Shikhar Dhawan ने विदेशी जमीन पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर यानी Shikhar Dhawan ने भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया है लेकिन वह विदेशी जमीन पर फ्लॉप रहे हैं।

इससे पहले धवन ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर तीन टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने छह पारियों में 167 रन बनाए हैं। तो वहीं शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज में छह पारियों में महज 108 रन और 138 रन ही बनाए हैं।

शिखर धवन पहुंचे अपनी करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग पर