भारत-पाकिस्तान की टीम्स जो आपको क्रिकेट ग्राउंड पर देखने को मिलती है, हम दावे के साथ कह सकते हैं की ये तसवीरें देखने के बाद आपकी सोच काफी बदल सकती है, टीम इंडिया और पाकिस्तान की राइवलरी को लेकर। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड द्वारा X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर ज़ारी एक वीडियो में, दोनों टीमों के क्रिकेटरों को शनिवार को एशिया कप 2023 मैच से पहले एक-दूसरे के साथ बातचीत करते और हल्के-फुल्के पल साझा करते देखा जा सकता है।