सोशल मीडिया तय नहीं करेगा टीम इंडिया की प्लेइंग 11

By Ravi Kumar

Published on:

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुणे टेस्ट मैच से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से पुणे में खेला जाना है। गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। इसी में से एक सवाल यह भी था कि क्या केएल राहुल की खराब फॉर्म की वजह से ड्रॉप कर दिया जाएगा। इसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम केएल राहुल को सपोर्ट करेगी। यहां तक कि उन्होंने राहुल की कानपुर टेस्ट की पारी का भी जिक्र किया। राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे।

गौतम गंभीर ने पुणे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

”हमारी प्लेइंग इलेवन सोशल मीडिया तय नहीं करता है। हमारे लिए यह जरूरी नहीं है कि सोशल मीडिया पर लोग या एक्सपर्ट क्या सोचते हैं, हमारे लिए यह अहम है कि टीम मैनेजमेंट क्या सोचता है। केएल राहुल ने कानपुर की मुश्किल पिच पर बहुत ही शानदार पारी खेली थी। वे बड़ा स्कोर बनाने के लिए आतुर हैं। हमारा टीम मैनेजमेंट उनका साथ देगा।”

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। राहुल पहली पारी में जीरो पर आउट हुए तो वहीं दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 68 रनों की पारी खेली थी। राहुल दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं, इसका गौतम गंभीर ने खुलासा नहीं किया।

बेंगलुरु टेस्ट के दौरान राहुल के फैंस को तब अटपटा लगा जब लोकेश ने बैंगलोर टेस्ट के बाद पिच को छू कर उसे प्रणाम किया था। यहाँ तक कि इसके बाद उनके संन्यास की अफवाह भी उड़ने लगी। राहुल की वह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी कई बार शेयर की गई थी। हालांकि उनकी तरफ से इन अफवाहों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आयी थी। राहुल बैंगलोर टेस्ट के बाद निराश भी नजर आए थे। अगर केएल राहुल के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 53 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान आठ शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल ने इस दौरान 2981 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 199 रन रहा है।

Exit mobile version