ऐसा क्या बोल दिया सानिया ने भारत की हार पर

By Desk Team

Published on:

इंडिया और पाकिस्तान के मैच को तो कोई भी मिस नहीं करना पंसद करता है। उन दोनों के मैच को दोनों ही देशों के लोग बहुत ही उत्साह से देखते हैं। इस बार का तो चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच इंडिया और पाकिस्तान की टीम में खेला जा रहा था तो इसके लिए तो लोगों में बहुत ही एक्ससिटेमेंट थी। और हमेशा की तरह सबको पता ही था कि पाकिस्तान को फिर इंडिया से हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जो सोचा नहीं था वो हो गया पाकिस्तान ने इंडिया को बुरी तरह से हरा दिया।

source

स्पोर्ट्स डेस्क – पाकिस्तान ने इंडिया को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रन से मात दे दी। इस हार से एक तरफ इंडिया के फैन्स बहुत ही दुखी थे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के फैन्स तो बहुत ही खुश थेे। इंडिया की हार के बाद तो जैसे इंडिया के लोगों पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा हो जैसे। चाहे आम लोग हो या फिर  स्पोर्ट्स, बॉलीवुड और पॉलिटिक्स के बड़े-बड़े नाम हो सबने ही अपने सोशन मीडिया पर कमेंट्स देने शुरू कर दिए थे।

source

मैच के बाद सानिया ने क्या कहा-

इंडिया की टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की वाइफ सानिया मिर्जा ने कहा कि भले ही भारत क्रिकेट में हारा है पर हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है। सानिया ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और साथ ही साथ पाकिस्तान की क्रिकेट की टीम को बधाई दी। औैर कहा कि खेल सबको बराबरी का मौका देता है।

source

रोमांच कैसा रहा मैच का-

source
टॉस हार कर मैच में पाकिस्तान की टीम ने 338 रन बनाए 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में। पाकिस्तान के फखर जमान ने 114 रन की पारी खेली, अजहर अली ने 59 और मो. हफीज ने 57 नाबाद रन बनाए। भारत के ओर से सबसे अच्छी बॉलिंग करके 1 विकेट लिया औैर 44 रन ही दिए बस। 338 के टारगेट को चेस करने उतरी भारत की टीम तो पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित ने अपना विकेट खो दिया था।

source

इसके बाद तो विकेटों के गिरने की झड़ी ही लग गर्ई जो की अंत में जाकर रुकी। भारत का 72 रन पर 6 विकेट पर स्कोर था जो कि बहुत ही बुरा था और भारत हार की तरफ बढ़ रही थी वो भी शर्मनाक तरीके से था। पंड्या और जडेजा की सातवें विकेट पर 80 रन की पार्टनरशिप ने टीम इंडिया की हालत सुधार ली थी। पंडया के रन आउट होते ही भारत टीम की हालत और भी खराब हो गई और भारतीय टीम ने सबकी उम्मीदों पर इस शर्मनाक हार से पानी फेर दिया।

Exit mobile version