भारत की तूफानी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में बनीं नंबर वन बल्लेबाज

By Desk Team

Published on:

दुबई : भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं। मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में ताबड़तोड़ रन बनाए, जिसकी मदद से उन्होंने शनिवार को जारी ताजा रैंकिंग 3 पायदान की छलांग लगाई।

स्मृति मंधाना ने इस सीरीज में एक शतक और नाबाद 90 रन की पारी खेली थी। मंधाना के अब 751 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद एलिस पेरी मंधाना से 70 रेटिंग अंक (681) पीछे हैं। इस सीरीज में मंधाना ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा था।

अब वह वनडे रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और मेग लैनिंग से ऊपर पहुंच गई हैं। पिछले साल मार्च में अपना डेब्यू करने वाली 18 वर्षीय रोड्रिग्स ने अब तक सिर्फ 7 वनडे खेले हैं और अब वह आईसीसी रैंकिंग में 61वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

बोलिंग रैंकिंग में अगर भारतीय बोलरों की बात करें, तो स्पिन गेंदबाज पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने 5-5 पायदान का जंप लिया है और ये दोनों स्पिनर क्रमश: 8वें और 9वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

पूनम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 6 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि दीप्ति ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। सीरीज में 5 विकेट लेने वाली एकता बिष्ट 9 पायदान ऊपर पहुंच गई हैं और अब वह 13वीं रैंकिंग पर हैं।

वर्ल्ड कप के मुकाबलों के बाद भारतीय महिला क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है और अगर इसी तरह का प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट टीम करती रहती है तो भारत में महिला क्रिकेट का भविष काफी उज्जवल हो सकता है।

क्रिकेट जगत की 6 बड़ी घटनाएँ जिनकी वजह से बदले गए आधुनिक क्रिकेट के नियम