स्मिथ, रोहित ने पिछले मुकाबलों को महत्व नहीं दिया

By Desk Team

Published on:

हैदराबाद : रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सत्र के फाइनल से पहले एक दूसरे के खिलाफ पिछले रिकार्ड को अधिक महत्व नहीं दिया। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कप्तान स्मिथ ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की टीम को मौजूदा सत्र में तीनों मैचों में हराया है जिसमें पहला क्वालीफायर भी शामिल है। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने हालांकि मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, बेशक हम इससे थोड़ा आत्मविश्वास ले सकते हैं।

लेकिन अंत में फइनल तो फाइनल ही होता है और यह इस पर निर्भर करता है कि उसे दिन कौन बेहतर खेलता है। दूसरी तरफ रोहित ने आश्वस्त किया कि मुंबई की टीम अतीत को पीछे छोड़कर फाइनल मुकाबले में अपना बेहतरीन प्रयास करने की कोशिश करेगी। रोहित ने कहा, पुणे के खिलाफ हमारा रिकार्ड काफी अच्छा नहीं है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुछ शानदार क्रिकेट खेला। बस इतना था कि उन दिनों में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। संभवत: यही कारण था कि हमने मैच गंवा दिया।