मैदान के बाद अब सोशल मीडिया पर भी लोग हुए इस महिला खिलाड़ी के दीवाने !

By Desk Team

Published on:

हाल ही में महिला विश्व कप समाप्त हुआ, हम भारतवासियों को ये निराशा तो हुई की भारतीय टीम इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में इंग्लैंड की टीम से हार गयी। हाँ इस बात की ख़ुशी पुरे देश में थी की उपविजेता बनने के बाद भारत में महिला क्रिकेट को नयी दिशा मिल गयी है और सभी ने इस टीम के सदस्यों की खुलकर तारीफ की।

आप कह सकते है की हार कर भी हमने काफी कुछ पाया है। इस वर्ल्डकप के बाद शोहरत तो काफी प्लेयर्स को मिली पर एक खिलाड़ी है जो इस वक्त अपने खेल के साथ-साथ अपनी ख़ूबसूरती के लिए काफी सुर्ख़ियों में है। इस खिलाड़ी का नाम है स्मृति मंदाना, जी हाँ ये वही बल्लेबाज है जिसने वर्ल्डकप के शुरूआती मुकाबले में धमाकेदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

इन दिनों उनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ रही है। मगर फिलहाल उनके चर्चे खेल से ज्यादा उनके लुक को लेकर हो रहे हैं। आपने सोशल मीडिया पर अब तक अगर क्रश के ऊपर पोस्ट्स देखे होंगे तो पिछले दिनों दिशा पटानी के ऊपर लोगों का सबसे ज्यादा क्रश था पर अब स्मृति ट्रेंडिंग में आ चुकी है और दिशा को पीछे छोड़ रही है।

और आप तस्वीरें देखकर इनकी क्यूटनेस का अंदाज़ा लगा ही सकते है। इस बात इस खिलाड़ी की जो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है वो ये की स्मृति क्यूट और विस्फोटक का कॉम्बो पैक है।

मैदान पर किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ने की क्षमता रखने वाली स्मृति मैदान से बाहर बेहद शांत और प्यारी सी लड़की लगती है। ये खिलाड़ी साथ ही काफी हाजिर जवाब भी है प्रेस कांफ्रेंस में पूछे जाने वाले सवालों के ऊपर इनका अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आता है।

क्रिकेट में ये युवराज सिंह को अपनी प्रेरणा मानती है और उनकी ही तरह विस्फोटक अंदाज़ में खेलना पसंद करती है।

महाराष्ट्र के सांगली में जन्मी इस महिला खिलाड़ी ने खेल मैदान में अपना सिक्का जमाने के लिए काफी मेहनत की है। अब तो आप समझ ही गए होंगे की हार कर जीतने वालों को बाज़ीगर क्यों कहते है।