MS.Dhoni के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से उड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों की नींद

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम ने अपने इंग्लैंड दौरे की शुरूआत कर ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है और भारत ने पहले टी-20 मैच जीतकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त कर ली है।

भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 8 विकेट से करारी हार दे दी है। विराट कोहली ब्रिगेड में कई हीरो हैं जिन्होंने ने टीम को यह शानदार जीत दिलाई है। इसके अलावा इस मैच में कई खिलाडिय़ों ने अपने नाम नए रिकॉर्ड अपने नाम पर किए हैं।

पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से धाराशाही कर दिया। उसके बाद जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी तूफानी शतकीय पारी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खौफ में ला दिया है।

कुलदीप यादव ने किया अबतक का सबसे शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने कैरियर का अबतक का सबसे सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन किया है और अपने 4 ओवरों के स्पैल में महज 24 रन देते हुए 5 विकेट हासिल की हैं।

इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। बता दें कि कुलदीप यादव ने इस मैच में 5 विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के सबसे पहले चाइनामैन गेंदबाज बन चुके हैं।

केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मैैच में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली है। और इसके साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जड़ा है। केएल राहुल ने महज 54 गेंदों में और 10 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 101 रन की पारी खेली है।

विराट कोहली ने इस मैच में बनाया शानदार वल्र्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 20 रनों की पारी खेली है और इसके अलावा उन्होंने एक वल्र्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

विराट कोहली ने मैंचेस्टर में खेले गए इस मैैच में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 56वीं पारी में 2 हजार का अंकड़ा छूते ही सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने का कारनामा कर दिखाया।

MS.Dhoni के इस रिकॉर्ड से उड़ी पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की नींद

इस मैच में कई खिलाडिय़ों ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS.Dhoni का रिकॉर्ड सबसे खास रहा जिसने पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की नींद उड़ गई है।

धोनी ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी के दौैरान इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट कर दिया और इसी के साथ धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

MS.Dhoni ने बनाया 33 स्टंप करने का रिकॉर्ड

MS.Dhoni से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल के नाम था। उन्होंने 32 स्टंपिंग किए थे जबकि धोनी ने 33 स्टंप कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। धोनी और कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंद पर इंग्लैंड के दो धुरंधर का स्टंप आउट कर मैच का रुख पलट दिया।

13.3 गेंद पर कुलदीप की गेंद पर पहले धोनी ने जॉनी बेयरस्टो का स्टंप बिखेरा। अगली ही गेंद पर जो रूट भी चाइनामैन की गेंद को पढ़ने से चूके और धोनी ने उनको भी वापसी का टिकट थमा दिया।अगर हम वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो वहां भी माही का जलवा कायम है।

धोनी ने अबतक विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 107 बल्लेबाज को स्टंप आउट किया है। वहीं, क्रिकेट से सन्यास ले चुके श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम 99 स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है।

Exit mobile version