Siraj hits out at Air India Express: Mohammad Siraj ने Social Media अपनी एक पोस्ट से सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने बताया कि Air India Express के साथ उनका travel उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब experience रहा। Siraj ने गुवाहाटी से हैदराबाद जाने के लिए Air India Express की फ्लाइट बुक की थी। उड़ान का तय समय 7:25 शाम था, लेकिन विमान रनवे पर जाने का नाम ही नहीं ले रहा था।
सिराज के मुताबिक, पूरे इंतज़ार के दौरान एयरलाइन ने न तो किसी कारण की जानकारी दी और न ही कोई नया अपडेट।उन्होंने X पर tweet किया फ्लाइट सिर्फ लगातार टल रही थी, पर एयरलाइन यह नहीं बता रही थी कि आख़िर ऐसा क्यों हो रहा है। उनके लिखे शब्दों में साफ महसूस हो रहा था कि वे इस स्थिति से कितने परेशान थे।

Siraj hits out at Air India Express: 4 घंटे इंतज़ार के बाद भी नहीं बदली Situation
जब Siraj ने पोस्ट किया, तब देरी चार घंटे से ज्यादा हो चुकी थी। वे और बाकी travel बिना किसी जानकारी के एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे।उन्होंने इस स्थिति को अपना सबसे बुरा Travel Experience बताया और लिखा कि इतनी देर इंतज़ार करवाकर भी एयरलाइन का कोई स्पष्ट एक्शन न लेना बेहद निराशाजनक है।
सिराज ने अपनी पोस्ट में यह सलाह भी दी कि लोग इस एयरलाइन को तभी चुनें, जब तक यह अपने फैसलों पर मजबूती से खड़ी हो सके। इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया बटोरी, क्योंकि उनका गुस्सा सिर्फ नाराज़गी नहीं था यह उस निराशा का इज़हार था, जो किसी भी यात्री को ऐसी स्थिति में होते समय महसूस होती है।
Siraj hits out at Air India Express

सिराज की पोस्ट वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। कुछ ही मिनट बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सार्वजनिक माफ़ी जारी की। उन्होंने बताया कि उड़ान “ऑपरेशन से जुड़ी अनदेखी दिक्कतों” के कारण रद्द कर दी गई है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि उनकी टीम एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को जरूरी मदद दे रही है और अपडेट लगातार दिए जाएंगे।
दूसरी तरफ, सिराज जिस मैच से लौट रहे थे, वह भारत के लिए बेहद कठिन रहा था। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह सिर्फ हार नहीं थी यह भारत की टेस्ट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी रन अंतर वाली हार थी।

इस नतीजे के साथ भारत 0–2 से सीरीज़ भी हार गया, और इससे पहले पिछले साल न्यूज़ीलैंड ने भी भारत को 3–0 से क्लीन स्वीप किया था।अब भारत को अगली वनडे सीरीज़ पर ध्यान देना है, लेकिन सिराज की इस यात्रा परेशानी ने खेल के बाहर भी उन्हें एक अनचाही दिक्कत दे दी।
Also Read: Gambhir ने रोकने की कोशिश की थी पर वही थे Ashwin की Retirement का कारण : Ashwin ने किया बड़ा खुलासा







