शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एडबास्टन के मैदान पर शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं और उन्होंने अपने इस नए सफर की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में की है। गिल ने न सिर्फ कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि बल्ले से भी कमाल कर दिखाया। उन्होंने पहली ही पारी में ऐसा खेल दिखाया कि हर कोई उनकी तारीफ करने लगा।गिल की बल्लेबाजी में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मेल देखने को मिला। उन्होंने शुरुआत में संभलकर खेला और धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ी। जब टीम के शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए थे, तब गिल ने मोर्चा संभाला और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की, जिससे टीम को स्थिरता मिली।
शुभमन गिल ने 125 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ते गए। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को ज्यादा मौके नहीं दिए। उनकी बल्लेबाज़ी देखकर साफ लग रहा था कि वह कितनी अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरे थे।इस पारी के साथ गिल कई रिकॉर्ड्स में शामिल हो गए। वह एडबास्टन में टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि सिर्फ विराट कोहली को हासिल थी। इसके अलावा वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन दो बार शतक लगाया हो। यह उपलब्धि अपने आप में बहुत खास है।
गिल ने सिर्फ कप्तानी में ही नहीं, बल्कि बल्लेबाज़ी में भी दिखा दिया कि वह टीम को सही दिशा में ले जा सकते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक एशिया के बाहर लगाया और उस पारी में 140 गेंदों में 14 चौके जड़े। इसी पारी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए, जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है।उनकी यह पारी भारत के लिए बहुत अहम रही, क्योंकि जब टीम मुश्किल में थी, तब गिल ने जिम्मेदारी ली और एक मजबूत स्कोर की नींव रखी। उनकी बल्लेबाज़ी में आत्मविश्वास झलक रहा था और उन्होंने हर गेंद का अच्छे से सामना किया।
शुभमन गिल का यह प्रदर्शन सिर्फ एक शतक नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि वह आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कितने जरूरी खिलाड़ी और कप्तान साबित हो सकते हैं। उनके इस शतक ने उन्हें इतिहास में उन दिग्गजों की कतार में खड़ा कर दिया है, जिन्होंने मुश्किल हालात में देश के लिए शानदार पारी खेली है।