Shubman Gill की Form पर उठे रहे सवाल क्या Jaiswal के साथ हो रही नाइंसाफी

By Anjali Maikhuri

Published on:

Shubman Gill Poor Performance

Shubman Gill Poor Performance: Team India के युवा उप-कप्तान Shubman Gill इस वक्त अपने करियर के मुश्किल दौर से गुज़र रहे है। Australia के खिलाफ हाल ही में खेले गए T20 मैचों में उनका बल्ला खामोश नज़र आया है। लगातार नाकामी के बाद अब उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं।6 NOV को Carrara Oval में खेले गए 4th T20 मैच में गिल सिर्फ 39 बॉल्स में 46 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले खेले गए तीनों मैचों में भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पिछले 10 T20 मैचों में उन्होंने कुल 184 रन ही बनाए हैं, जो एक ओपनर के लिए काफी कम माना जाता है।

Shubman Gill Poor Performance : Gill की बल्लेबाज़ी में आत्मविश्वास की कमी

Shubman Gill
Shubman Gill

कई बार Shubman Gill शॉट खेलने में हिचकते दिखे और शुरुआत के बाद अपनी लय खो बैठे।क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गिल की सबसे बड़ी परेशानी धीमी शुरुआत और शॉट सेलेक्शन में गलती है। वो तेज़ गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं और स्पिन के खिलाफ भी रन बनाने में दिक्कत हो रही है। गिल ने आखिरी बार 50 से ज़्यादा का स्कोर जुलाई 2024 में ज़िम्बाब्वे सीरीज़ के दौरान बनाया था, जो कप्तानी करते हुए उनका एकमात्र स्कोर था। तब से गिल 47 का स्कोर पार नहीं कर पाए हैं अब उनका आत्मविश्वास पहले जैसा नहीं दिख रहा।

Shubman Gill Poor Performance: Shubman Gill पर बड़ा प्रेशर

Shubman Gill Poor Performance
Shubman Gill Poor Performance

गिल को उप-कप्तान चुना गया है और इसलिए उन्हें अभी तक बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनके कम स्कोर ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि वो अपनी ओपनिंग जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। Yashasvi Jaiswal जैसे खिलाड़ी और अग्ग्रेसवे बल्लेबाज़ के उभरने से Shubman गिल पर दबाव साफ नज़र आ रहा है। Jaiswal लगातार अछि परियां खेल रहे है। उन्हें बाकी के बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योकि अगर उन्होंने जल्दी सुधार नहीं किया , तो आने वाले मैचों में टीम इंडिया को ओपनिंग स्लॉट में नए विकल्पों पर विचार करना पड़ सकता है।

Shubman Gill
Shubman Gill

सोशल मीडिया पर फैंस ने Gill को काफी सपोर्ट किया है। कई फैंस ने बोला कि हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा समय आता है, लेकिन Gill जैसा प्लेयर जल्द ही वापसी करेगा। Shubman Gill इस वक्त आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं, लेकिन उनके पास वापसी करने की पूरी क्षमता है। आने वाले मैच उनके लिए बहुत अहम होगा। क्योंकि अब उन्हें रन मशीन के रूप में खुद को साबित करने का वक्त है।

Also Read: Kane Williamson को झटका T20I से संन्यास के बाद ODI टीम से भी बाहर