Shubman Gill Out From T20 WC: from भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह फैसला चौंकाने वाला रहा जब टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं किया गया। हाल के समय में गिल ने तीनों फॉर्मेट में निरंतरता दिखाई है, इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने टी20 टीम के लिए दूसरे विकल्पों पर भरोसा जताया। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच काफी चर्चा देखने को मिली।
Shubman Gill Out From T20 WC: Ajit Agarkar ने क्या कहा?
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल के चयन न होने पर साफ किया कि टीम कॉम्बिनेशन और मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया। उनके मुताबिक, टी20 फॉर्मेट में टीम को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत थी जो पावरप्ले में तेज शुरुआत दिला सकें और अलग-अलग रोल निभा सकें। अगरकर ने यह भी कहा कि गिल की प्रतिभा पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन चयन में कभी-कभी कड़ी कम्पटीशन के कारण कठिन फैसले लेने पड़ते हैं।
Shubman Gill Out From T20 WC: टी20 में शुभमन गिल का प्रदर्शन और आंकड़े
शुभमन गिल का टी20 करियर लगातार बेहतर होता गया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में कुल 36 मैच खेले हैं। 36 मैच में उन्होंने 869 रन बनाए हैं। उनका रिकॉर्ड तो काफी अच्छा हैं लेकिन उनकी हालिया परफॉरमेंस कुछ ख़ास नहीं रही हैं। गिल ने साउथ अफ्रीका के सामने 3 मैच खेले हैं और सिर्फ 36 रन ही बना पाए। उनके इस इन्कन्सीस्टेन्ट परफॉरमेंस को देखते हुए उन्हे टीम से भर किया गया है।
Shubman Gill के बाहर होने से ईशान किशन को मिला मौका
शुभमन गिल के बाहर होने के बाद ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिला। ईशान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज रन बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। विकेटकीपिंग का अतिरिक्त विकल्प होना भी उनके चयन का बड़ा कारण माना गया। चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि ईशान किशन पावरप्ले में तेज शुरुआत देकर टीम इंडिया को मजबूती देंगे और बड़े टूर्नामेंट में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
Also Read: ‘ग्रॉवेल’ विवाद के बीच शुकरी कॉनराड ने भारत की T20I टीम पर दिया स्पष्ट फैसला
